सेक्टर आफिसर्स के नियुक्ति आदेश में संशोधन
उज्जैन । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह ने विधानसभा निर्वाचन-2018 के अन्तर्गत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत निष्पक्ष एवं निर्विघ्न मतदान प्रक्रिया सम्पादित करने के उद्देश्य से उज्जैन जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के लिये नियुक्त किये गये सेक्टर आफिसर्स के आदेश में संशोधन किया है।
संशोधित आदेश के तहत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-213 महिदपुर के सेक्टर क्रमांक-3 के लिये शासकीय महाविद्यालय महिदपुर के प्राचार्य श्री योगेन्द्रकुमार मुखिया और सेक्टर क्रमांक-11 के लिये शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रो.एके मिश्रा, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-214 तराना के सेक्टर क्रमांक-15 के लिये शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रो.अनिलराज मदान और सेक्टर क्रमांक-16 के लिये विक्रम विश्वविद्यालय के निदेशक श्री रामजी यादव, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-218 बड़नगर के सेक्टर क्रमांक-5 के लिये शाक स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक श्री लोकेश वाहने और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-212 नागदा-खाचरौद के सेक्टर क्रमांक-3 के लिये शासकीय माधव कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक श्री राजाराम गोरसिया व सेक्टर क्रमांक-27 के लिये उप संचालक महिला एवं बाल विकास श्री राजेशराम गुप्ता को सेक्टर आफिसर नियुक्त किया गया है।