top header advertisement
Home - उज्जैन << सिटी प्रेस क्लब का स्थापना दिवस आज

सिटी प्रेस क्लब का स्थापना दिवस आज



फ्रीगंज स्थित सिटी प्रेस क्लब कार्यालय पर आतिशबाजी कर मनाएंगे स्थापना दिवस
उज्जैन। आज 1 नवंबर को सिटी प्रेस क्लब के स्थापना का एक वर्ष पूर्ण होने जा रहा है तथा इस अवसर पर सभी पत्रकार शाम 6 बजे फ्रीगंज स्थित कार्यालय पर एकत्रित होंगे और आतिशबाजी कर स्थापना दिवस मनाया जाएगा। 
मुख्य संगठक शैलेन्द्र कुल्मी, अध्यक्ष संदीप मेहता, उपाध्यक्षद्वय महेन्द्रसिंह बैस, सुनील मगरिया, सचिव राजेश कुल्मी, कोषाध्यक्ष रमेश दास, संयुक्त सचिव आनंद निगम ने बताया कि एक वर्ष पूर्व उज्जैन के प्रिंट तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े मूल पत्रकारों ने सिटी प्रेस क्लब का गठन 1 नवंबर को किया था जिसका उद्देश्य उज्जैन जिले में पत्रकारिता से जुड़ी गतिविधियां संपन्न कराना एवं पत्रकारवार्ताएं, सेमीनार, कार्यशालाएं आयोजित करना था। पिछले एक वर्ष के दौरान संगठन द्वारा वर्ष भर गतिविधियां संचालित की गई और कई पत्रकारिता के आयोजन हुए। आज सिटी प्रेस क्लब के 200 से अधिक सक्रिय सदस्य हैं जो कि मूल रूप से पत्रकारिता करते हैं। आज शाम 6 बजे सभी साथी एकत्रित होंगे तथा एक दूसरे को स्थापना दिवस की बधाईयां देंगे एवं मिठाई वितरण के साथ आतिशबाजी संपन्न होगी। सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने पत्रकार साथियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनायें। 

Leave a reply