top header advertisement
Home - उज्जैन << भाजपा चुनाव प्रबंधन उज्जैन ग्रामीण का जिला एवं विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग सम्पन्न

भाजपा चुनाव प्रबंधन उज्जैन ग्रामीण का जिला एवं विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग सम्पन्न


ujjain @ भारतीय जनता पार्टी जिला उज्जैन ग्रामीण द्वारा चुनाव प्रबंधन हेतु कार्यालयीन व प्रबंधन व्यवस्था के कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण वर्ग मंगलवार को लोकशक्ति कार्यालय पर सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य रूप से संभागीय संग़ठन मंत्री श्री प्रदीप जोशी, संभाग प्रभारी श्री जगदीश अग्रवाल, जिलाध्यक्ष श्री श्याम बंसल , प्रदेश मंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा श्री शील लश्करी, संभागीय मीडिया प्रभारी श्री सचिन सक्सेना उपस्थित थे। जिला सहमीडिया प्रभारी पंकज चौहान ने बताया वर्ग में श्री जोशी ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारा संग़ठन 1951 से लगातार देशहित में कार्य कर रहा है। जबसे एक एक कार्यकर्ता के त्याग समर्पण से हमारा संग़ठन आज इस स्थिति में पहुँचा है। आने वाले चुनाव में हमें प्रत्येक बूथ जितना है। "मेरा बूथ कमल बूथ" मंत्र को सिद्ध करना है। वर्ग में कार्यालय व्यवस्था , मतदान केन्द्र व्यवस्था एवं प्रचार प्रसार के विषय मे संबोधित करते हुए श्री जगदीश अग्रवाल ने कहा कि चुनाव में प्रत्येक व्यवस्था के लिए अलग - अलग विधानसभा स्तर पर टीम गठित कर चुनाव आयोग के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए ही अपने कार्य करना है । जिलाध्यक्ष श्री बंसल ने कहा कि समस्त कार्यकर्ता प्रशिक्षण लेकर विधानसभा स्तर पर आज से ही संग़ठन  कार्य में लग जाए व प्रत्येक बूथ जीतने का लक्ष्य लेकर कार्य प्रारम्भ करें। प्रशासनिक समन्वय व विधी व्यवस्था विषय पर श्री शील लश्करी ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए चुनाव संबंधित कार्य करना है  व विरोधी दलों के कार्यों पर भी सतत निगरानी करें राजनैतिक दल के कार्यकर्त्ता होने के नाते कंही कोई आपत्ति जनक वस्तु या प्रचार दिखे तो उसे भी चुनाव आयोग के संज्ञान में देना है । निधी विषय पर श्री धर्मेश जायसवाल ने कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए व् चुनावी खर्च का लेखा जोखा विधिवत रखने की हिदायत दी। मीडिया, सोशल मीडिया एवं कॉल सेंटर विषय पर श्री सचिन सक्सेना ने संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव में सोशल मीडिया का भरपुर उपयोग करें लेकिन आचार संहिता के नियमों को ध्यान में रखे। कोई आपत्तिजनक एवं एडिट की हुई पोस्ट ना डाले श्री सक्सेना ने कहा की हमें अपनी पोस्ट के साथ साथ समूचे सोशल मीडिया के मंचों पर भी सतत निगरानी रखना है । सोशल मीडिया पर चुनाव चिन्ह कमल के फूल का उपयोग कर वोट की अपील करें । वर्ग में जिला महामंत्री श्री अशोक कटारिया, श्री किशनसिंह भटोल , श्री हरिकिशन मेलवानी, श्री अनोखीलाल भंडारी, श्री महेश सोमानी, श्री गजराजसिंह झाला , श्री अनिल शर्मा उपस्थित थे। संचालन जिला महामंत्री श्री मति यशोदा बैरागी व आभार जिला महामंत्री श्री गणपत डाबी ने माना।

Leave a reply