बुध पुष्य नक्षत्र की चमक से आज दमकेगा बाजार
ujjain @ बुध पुष्य नक्षत्र के महामुहूर्त में बुधवार को दीपावली के लिए खरीदारी की शुरुआत होगी। सर्वार्थसिद्घि योग में महामुहूर्त की साक्षी करीब 23 घंटे रहेगी। ज्योतिषियों के अनुसार नक्षत्र में की गई खरीदी स्थायी समृद्घि प्रदान करती है। इस दिन भूमि, भवन, वाहन, सोना,चांदी, इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद सहित अन्य वस्तुओं की खरीदी शुभफल प्रदान करेगी। जोरदार ग्राहकी के लिए बाजार सजकर तैयार है।
ज्योतिषाचार्य पं.अमर डब्बावाला ने बताया कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अहोई अष्टमी पर बुधवार के दिन पुष्य नक्षत्र साध्य योग, बव करण के साथ आ रहा है। बुधवार के दिन पुष्य नक्षत्र का होना बुध पुष्य कहलाता है। इस नक्षत्र को महामुहूर्त कहा गया है। इस दिन हर प्रकार की खरीदी शुभफल प्रदान करती है। इस बार बुध पुष्य और भी खास है, क्योकि महामुहूर्त को सर्वार्थसिद्घि योग की साक्षी मिल रही है। इससे इसकी शुभता कई गुना बढ़ गई है। इस दिन बही खाता व कलम दवात, सोने-चांदी के आभूषण, धातु की मूर्तियां, यंत्र, भूमि, भवन, दो व चार पहिया वाहन, राशि रत्न, धार्मिक पुस्तकें, पूजन सामग्री, वस्त्र आदि की खरीदी करना श्रेयष्कर रहेगा। नए प्रतिष्ठान का शुभारंभ, नए व्यवसाय की शुरुआत आदि कार्यों के लिए भी यह दिन श्रेष्ठ है।