नई पहल संगठन ने किया डॉ. अनीस शेख का अभिनंदन
उज्जैन। नई दिल्ली में आयोजित राजनीति की पाठशाला कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम मेमोरियल पुरस्कार से नवाजे जाने पर मुस्लिम समाज के सामाजिक संगठन नई पहल द्वारा डॉ. अनीस शेख का स्वागत किया।
नई दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में कलाम को सलाम नामक शीर्षक के साथ यह आयोजन हुआ था। डॉ.अनीस शेख को सितंबर माह में ओरिएंटल यूनिवर्सिटी में आयोजित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में फार्मास्यूटिकल रिसर्च के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्याे के लिए भी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। आपकी इन उपलब्धियों पर सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट आजम बैग ने कहा शिक्षा अच्छी सोच को जन्म देती है। शिक्षा हर समाज के लिए एक महत्वपूर्ण कड़ी है जो जीवन में बहुत जरूरी है। इंजीनियर अब्दुल हकीम खान ने कहा हमारे जीवन में शिक्षा से बड़ी कोई चीज नहीं हो सकती शिक्षा राष्ट्र के निर्माण में मुसलमानों को जोड़ती है। पहले अपने बच्चों को शिक्षा देना चाहिए बाद में दूसरे कामों पर ध्यान देना चाहिए। डॉ. अनीश शेख का शाल श्रीफल से संस्था के शकेब अख्तर कुरेशी, एडवोकेट इसराइल खान मंसूरी, इमरान शेख, अहतद अंसारी, फेज़ ज़ाफरी, शेख जावेद, सलीम कुरैशी, इंजीनियर जाहिद खान, महबूब खान, निसार अहमद, क़मर अली आदि ने स्वागत किया।