top header advertisement
Home - उज्जैन << 1763 बल्क लीटर देशी-विदेशी मदिरा एवं 102 गैस सिलेण्डर राजसात करने के निर्देश

1763 बल्क लीटर देशी-विदेशी मदिरा एवं 102 गैस सिलेण्डर राजसात करने के निर्देश


 

उज्जैन । कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने मप्र आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत उज्जैन जिले में जप्त की गई 1763.02 बल्क लीटर देशी-विदेशी मदिरा तथा जप्त किये गये 102 घरेलू गैस सिलेण्डर राजसात करने के निर्देश दिये हैं। जप्त की गई शराब मय वाहन तथा जप्तशुदा घरेलू गैस सिलेण्डर मय वाहन के राजसात किये जायेंगे। जप्त किये गये वाहनों में होण्डा एक्टिवा, मोटर साइकल, टाटा सफारी, अल्टो कार, बजाज टेम्पो ट्रेक्स, बोलेरो, पिकअप शामिल हैं। जप्त किये गये घरेलू गैस सिलेण्डर आवश्यक वस्तु अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गई है।

 

Leave a reply