होटल, ढाबों, रेस्टॉरेंट आदि पर सघन गश्त एवं सर्चिंग जारी, 32 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही
उज्जैन । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह के मार्गदर्शन में विधानसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए सहायक आबकारी आयुक्त श्री हर्षवर्धन राय की टीम के द्वारा होटल, ढाबों, रेस्टॉरेंट आदि स्थानों पर रात्रिकालीन सघन गश्त एवं सर्चिंग की जा रही है। सर्चिंग के दौरान आबकारी विभाग की टीम के द्वारा मप्र आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत 32 न्यायालयीन प्रकरण कायम कर कार्यवाही की गई।
आबकारी नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी श्री रामहंस पचौरी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विगत 2 दिन में उज्जैन जिले के बड़नगर रोड एवं नागदा रोड के दोनों किनारों पर स्थित ढाबों, होटलों, रेस्टॉरेंट एवं अन्य स्थानों पर रात्रिकालीन गश्त एवं सर्चिंग की है। यह कार्यवाही जिला आबकारी विभाग के विशेष दल द्वारा की गई। टीम के द्वारा अवैध मदिरा विक्रय, परिवहन एवं संग्रह के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत 32 लोगों के विरूद्ध प्रकरण कायम कर कार्यवाही की गई। आबकारी टीम में आबकारी उपनिरीक्षकों में श्री राजेन्द्रकिशोर शुक्ला, श्री रमेशचन्द्र सिसौदिया, सुश्री माधुरी गामड़, सुश्री कौशल्या सादवानी, सुश्री कृतिका द्विवेदी, आबकारी मुख्य आरक्षक श्री कुन्दनसिंह सोनी, श्री कमलकिशोर तिवारी तथा आबकारी आरक्षक श्री जगदीश रेशमिया, श्री रामनारायण परमार, श्री बंशीलाल गेहलोत, श्री मदनमोहन चौधरी, श्रीमती रीना रायकवार आदि का विशेष सहयोग रहा।