उज्जैन संभाग को प्रदेश में सर्वाधिक मतदान का लक्ष्य, स्वीप एवं सोशल मीडिया की राज्यस्तरीय कार्यशाला सम्पन्न
उज्जैन । मतदान करने में उज्जैन संभाग के मतदाताओं की सर्वाधिक जागरूकता की देखते हुए इस बार के विधानसभा चुनाव में उज्जैन संभाग को सर्वाधिक मतदान का लक्ष्य दिया गया है। उज्जैन संभाग को इस बार 85 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य दिया गया है। गत विधानसभा निर्वाचन में उज्जैन संभाग में 78.33 प्रतिशत मतदान हुआ था, जो प्रदेश में सर्वाधिक था।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री वी कांताराव की अध्यक्षता में आज मंगलवार को भोपाल में स्वीप गतिविधियों के संचालन एवं उसमें सोशल मीडिया की भूमिका पर आयोजित संभागायुक्त एवं नगर निगम आयुक्तों की कार्यशाला में यह जानकारी दी गई। कार्यशाला में उज्जैन संभागायुक्त सहित सभी संभागों के आयुक्त, नगर निगम आयुक्त, संभागीय स्वीप नोडल अधिकारी, संभागीय सोशल मीडिया नोडल अधिकारी आदि उपस्थित थे।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री वी कांताराव ने बताया कि प्रदेश में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए संभाग स्तर पर भी संभागायुक्त के निर्देशन में संभागीय स्वीप समितियाँ बनाई गई हैं। इनके माध्यम से मतदान के प्रति शहरी उदासीनता को दूर करने के लिए प्रभावी प्रयास किए जा रहे हैं। मतदान की सुगमता के लिए प्रदेश में 20 प्रतिशत मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है। मतदाता सूचियों का शुद्धिकरण किया गया है। इन सब प्रयासों से प्रदेश में उल्लेखनीय मतदान प्रतिशत बढ़ने की संभावना है।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री विकास नरवाल ने संभागवार मतदान के लक्ष्य की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मतदान का सर्वाधिक लक्ष्य उज्जैन संभाग को 85 प्रतिशत तथा सबसे कम रीवा समभाग को 75 प्रतिशत दिया गया है। जबलपुर संभाग को 83 प्रतिशत,शहडोल एवं नर्मदापुरम संभाग को 81-81प्रतिशत, भोपाल संभाग को 80 प्रतिशत, इंदौर संभाग को 79 प्रतिशत, ग्वालियर एवं सागर संभाग को 78-78 प्रतिशत तथा चम्बल संभाग को 77 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य दिया गया है।
संभागायुक्त श्री एम बी ओझा ने बताया कि संभाग में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता के अंतर्गत शपथ, मैराथन, ईवीएम एवं वीवीपेट प्रदर्शन, फ्लेक्स-पोस्टर लगाना, सांस्कृतिक -धार्मिक आयोजनों में मतदान अपील आदि कार्य किए जा रहे हैं। मतदाता जागरूकता के लिए सभी विभागों को सम्मिलित किया गया है। मतदान के 3 दिन पूर्व मतदान के लिए सघन प्रचार किया जाएगा। श्री ओझा ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को आश्वस्त कराया कि संभाग को दिए गए लक्ष्य अनुसार मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कार्य किए जाएंगे।