top header advertisement
Home - उज्जैन << "मैं भी नहीं किसी से कम, मेरे वोट में भी उतना ही दम" , रैली निकाल कर दिव्यांगजनों ने मतदान का दिया सन्देश

"मैं भी नहीं किसी से कम, मेरे वोट में भी उतना ही दम" , रैली निकाल कर दिव्यांगजनों ने मतदान का दिया सन्देश


 

लोकतंत्र के महापर्व पर सभी दिव्यांग अपने मताधिकार का प्रयोग करें –जिला प्रशासन

दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को मतदान के लिये आमंत्रण-पत्र दिये गये

उज्जैन । मंगलवार को जिला प्रशासन एवं मप्र विकलांग सहायता समिति द्वारा जवाहर नगर स्थित मनोविकास विशेष विद्यालय में स्वीप प्लान के अन्तर्गत दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों के सुगम मतदान हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नोडल अधिकारी स्वीप श्री संदीप जीआर थे। इस अवसर पर श्री संदीप जीआर द्वारा मंच से ईवीएम और वीवीपेट का प्रदर्शन दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों के समक्ष किया गया तथा दिव्यांगजनों को मंच पर बुलाकर ईवीएम से अपने मत के प्रयोग करने के बारे में बताया गया।

श्री संदीप जीआर द्वारा जानकारी दी गई कि वीवीपेट मशीन में मतदान करने के बाद बीप की आवाज आयेगी तथा 7 सेकेंड के लिये पर्ची प्रदर्शित होगी। जो दिव्यांगजन दृष्टिहीन हैं, वे ईवीएम में अंकित ब्रेल लिपि के माध्यम से अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे। समस्त मतदान केन्द्रों पर दिव्यांगजनों के लिये विशेष सुविधाएं राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा की गई हैं। दृष्टिहीन मतदाताओं के लिये 1 सहयोगी भी साथ भेजने की सुविधा होगी। इसके अलावा मतदान केन्द्रों पर रैलिंग और व्हील चेयर भी उपलब्ध रहेगी, जिससे दिव्यांगजनों को मतदान करने में किसी भी तरह की असुविधा न हो।

श्री संदीप जीआर ने इस अवसर पर कहा कि हमारे लिये यह बड़े गर्व का विषय है कि इस बार के विधानसभा चुनाव में मतदान के लिये पात्र समाज के सभी वर्गों को मतदान प्रक्रिया से जोड़ा जा रहा है। सभी यह ठान लें कि इस बार चुनाव में मतदान अवश्य करेंगे। एक वोट भी बेहद जरूरी होता है। यदि किसी दिव्यांग को घर से केन्द्र तक आने में कोई परेशानी होगी तो उन्हें भी घर से मतदान केन्द्र पर लाने और पुन: घर छोड़ने की व्यवस्था की जायेगी।

इसके पश्चात दिव्यांग आइकॉन विक्रम सूर्यवंशी को प्रतीकात्मक रूप से मंच से निर्वाचन के दिन मतदान का आमंत्रण-पत्र दिया गया। इसके साथ ही समस्त दिव्यांगजनों से अपील की गई कि समावेशी, सुगम, विश्वसनीय और नैतिक मतदान में अपनी सहभागिता अवश्य करें। 28 नवम्बर को अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस बार दिव्यांग मतदाताओं के लिये मतदान सुगम बनाने के उद्देश्य से विशेष सुविधाएं जैसे- बूथ सहायता डेस्क, दिव्यांग मित्र और व्हील चेयर उपलब्ध कराई जायेंगी ताकि दिव्यांगजनों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। "अस्थिबाधित हो या श्रवणबाधित, दृष्टिबाधित हो या मानसिक मन्द, सबका है अधिकार, मतदान करें इस बार"।

इसके पश्चात दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों द्वारा विशाल रैली भी निकाली गई तथा पोस्टर और बैनर पर लिखे गये स्लोगन "डालें वोट, बूथ पर जायें, लोकतंत्र का पर्व मनायें, हम मतदाता जिम्मेदार, डालें वोट सभी नर-नार" आदि द्वारा मतदान का सन्देश दिया गया। दिव्यांग बच्चों द्वारा रंगोली प्रतियोगिता में भी बढ़-चढ़कर सहभागिता की गई तथा रंगों के माध्यम से उकेरे गये चित्रों द्वारा मतदान के महत्व को प्रदर्शित किया गया। प्रतियोगिता में सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम का संचालन श्री गोविन्द छापरावत ने किया। अतिथियों का स्वागत दिव्यांगजनों द्वारा निर्मित दीप माला भेंट कर किया गया। जानकारी दी गई कि निर्वाचन के तहत जवाहर नगर स्थित मनोविकास विशेष विद्यालय को आदर्श दिव्यांग मतदान केन्द्र भी बनाया गया है।

दिव्यांग पत्रकार तथा समाजसेवी श्री सुबोध जोशी ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश के इतिहास में पहली बार विधानसभा निर्वाचन के अन्तर्गत इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। निर्वाचन में दिव्यांगजन भी अपने मत का प्रयोग बिना किसी अड़चन के कर सकें, इसके लिये चुनाव आयोग द्वारा कई नवाचार किये गये हैं तथा मतदान केन्द्रों को दिव्यांगजनों के लिये सुगम बनाया गया है। सभी दिव्यांगजन निर्वाचन प्रणाली से अवगत हों तथा अपने मताधिकार का प्रयोग करें। सन 1995 में दिव्यांगजनों की मतदान में सहभागिता के लिये कई आवश्यक कदम उठाये गये थे।

श्री जोशी ने सभी दिव्यांगजनों की ओर से चुनाव आयोग द्वारा सुगम मतदान की सुविधा उपलब्ध कराने के लिये आभार व्यक्त किया। श्री जोशी ने सभी दिव्यांगजनों से अपील की कि वे इस बार अनिवार्यत: अपने मत का उपयोग करें।

कार्यक्रम में लोककला पथक दल के कलाकारों के द्वारा दिव्यांगों के लिये मतदाता जागरूकता पर तैयार किया गया गीत प्रस्तुत किया गया। बताया गया कि यह गीत यूट्यूब पर भी देखा जा सकता है। इसके बाद दिव्यांग आइकॉन गर्विता जैन द्वारा मतदाता जागरूकता पर आधारित गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में वूमन वेलफेयर सोसायटी, सेवाधाम, प्रेमज्योति, मनोविकास केन्द्र एवं अन्य एनजीओ तथा फादर सुनील, फादर टॉम, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग से श्री सीएल पंथारी, श्री सुनील खुराना, श्री सतीश दवे, श्री विक्रम चंद्रवंशी, श्री दीपक सक्सेना, श्री अजय भालसे, श्री संजय सिंह, जिला परियोजना अधिकारी स्वीप श्रीमती कीर्ति मिश्रा एवं वरिष्ठ नागरिक भी मौजूद थे।

 

Leave a reply