top header advertisement
Home - उज्जैन << डॉ. प्रभाकर शर्मा सम्मानित

डॉ. प्रभाकर शर्मा सम्मानित


उज्जैन @ अजमेर (राजस्थान) में संपन्न हुई आचार्य रत्नलाल विद्यानुग स्मृति अखिल भारतीय व्यंग्य प्रतियोगिता में डॉ. प्रभाकर शर्मा उज्जैन को शब्द निष्ठा सम्मान से सम्मानित किया गया। डॉ. अखिलेश पालेरिया के संयोजन में 21 अक्टूबर को संपन्न हुए समारोह की अध्यक्षता ख्यात व्यंग्यकार प्रेमजनमेजय ने की। मुख्य अतिथि गिरिराज शरण अग्रवाल थे। यह जानकारी कवि कथाकार संतोष सुपेकर ने दी।

Leave a reply