पीएचई ने सप्ताहभर में गंभीर से जब्त की 10 मोटर
ujjain @ गंभीर जलाशय से पानी चोरी होने का सिलसिला जारी है। इसका प्रमाण सप्ताहभर में पीएचई के दल द्वारा 10 मोटर अलग-अलग स्थानों से जब्त किए जाने के रूप में सामने आया है। दल ने सोमवार को भी 3 एचपी का मोटर पंप ग्राम बमनापाती के नाले से जब्त किया। दल प्रभारी ने बताया कि पुलिस बल प्रशासन की ओर से अब तक मुहैया नहीं हुआ है। एक दिन पहले ग्राम सेमदिया में जब दल मोटर पंप जब्त करने गया तो पंप के मालिक किसान कय्यूम पिता अलीयार पांच-छह साथियों के साथ हमारी तरफ दौड़कर आया और दल से झूमाझटकी कर मोटर पंप छुड़ाकर भाग गया। मामले में भैरवगढ़ थाने में एफआईआर भी कराई है।