गरबा उत्सव के साथ तम्बोले का हुआ आयोजन
उज्जैन। गैलेक्सी ग्रुप परिवार द्वारा एक दिवसीय गरबा उत्सव के साथ निःशुल्क तम्बोले का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम संयोजक मनोज अंजू सुराणा एवं प्रवीण चित्रा मेहता ने बताया कि बेस्ट ड्रेस मेल फीमेल, बेस्ट प्रस्तुति, बेस्ट बेबी-बेस्ट बॉय सहित कई अन्य पुरुस्कार इस अवसर पर दिए गए। प्रतियोगिता में आभा राकेश बांठिया, धर्मेंद्र साधना जैन, सोनल अखिलेश जैन, ऋतू राजेश द्विवेदी, मास्टर लाभांश शर्मा, नयन वर्मा, वंशिका शिंदे, कुनिका जैन विजेता रहे। इस अवसर पर जितेन्द्र रश्मि शिंदे, राजकुमार स्वाति संघवी, मयूर निशा शर्मा, नवीन शेवता जैन, विजय रुपाली भावसार, आनंद श्रेया वर्मा, मनीष संगीता भारद्वाज, रविन्द्र रोमा सोनी, जसमीत लक्की चावला, ऐश्वर्य माधुर्य सुराणा, प्राची मेहता, जय कुशिका जैन, रौनक शिंदे सहित समस्त ग्रुप सदस्यों ने गरबों का लुत्फ़ उठाया।