top header advertisement
Home - उज्जैन << संगठित होंगे तो कामयाब होंगे, लक्ष्य बनाकर चलेंगे तो आगे बढ़ेंगे

संगठित होंगे तो कामयाब होंगे, लक्ष्य बनाकर चलेंगे तो आगे बढ़ेंगे



उज्जैनी श्री चिड़ार समाज विकास समिति का अन्नकूट महोत्सव 18 नवंबर को-दशहरा मिलन समारोह में हुआ वरिष्ठों का सम्मान- समाज की जनगणना वर्ष 2019 के अनुसार होगा डाइरेक्ट्री का प्रकाशन
उज्जैन। कुछ समाज को जोड़ने वाले है तो कुछ तोड़ने वाले, लेकिन सभी को साथ लेकर संगठन को मजबूत करेंगे तो हम जो चाहे वो कर पाएंगे। हम संगठित होंगे तो कामयाब होंगे, लक्ष्य बनाकर चलेंगे तो आगे बढ़ेंगे। समाज में कुछ लोग अच्छा काम करना चाहते है उन्हें आगे आने देना चाहिए। 
उक्त बात उज्जैनी श्री चिड़ार समाज विकास समिति द्वारा आयोजित दशहरा मिलन समारोह में समाज के वरिष्ठ हरिनारायण हनुमन्तैया ने समाजजनों को संबोधित करते हुए कही। उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र गोईया के अनुसार समाज अध्यक्ष भगवानदास ब्रामनिया की अध्यक्षता में गयाकोटा के समीप स्थित आशीर्वाद गार्डन में आयोजित मिलन समारोह में समाज के वरिष्ठों का सम्मान किया गया। समाजजनों की उपस्थिति में निर्णय लिया की प्रतिवर्षानुसार मनाए जाने वाले अन्नकूट महोत्सव को इस वर्ष दीपावली के पश्चात 18 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। समिति द्वारा समाज की जनगणना वर्ष 2019 के अनुसार डाइरेक्ट्री का प्रकाशन किया जाएगा जिसके तहत जनगणना फार्म समाज के प्रत्येक घर जाकर भरवाये जाएंगे। इस डाइरेक्ट्री में समाज के परिवार का ब्यौरा होगा। उक्त डाइरेक्ट्री अविवाहित युवक-युवतियों के लिए परिचय पुस्तिका का काम भी करेगी साथ ही आने वाले समय में होने वाले निर्वाचन के समय भी इसका उपयोग किया जाएगा। वहीं समस्त समाजजनों की उपस्थिति में निर्णय लिया गया कि अब समाज के घरों से प्रतिमाह लिया जाने वाला चंदा नहीं लिया जाएगा उसकी बजाय जब भी चुनाव होंगे उसके पूर्व सदस्यता सूची के आधार पर प्रतिवर्ष के मान से 50 रूपये सदस्यता शुल्क के रूप में लिया जाएगा। वहीं समाज के होने वाले परिचय सम्मेलन, अन्नकूट, सामूहिक विवाह जैसे आयोजनों हेतु समाज से सहयोग लिया जाता रहेगा। मिलन समारोह को संरक्षक रामेश्वर गोईया, पुरषोत्तम मगरे, कोषाध्यक्ष रामकिशन भरतरिया, रवि चंदेल ने भी संबोधित किया। संचालन पूर्व अध्यक्ष प्रेमनारायण आठिया ने किया। समारोह में भगवानदास हनुमन्तैया, देवीसिंह गोईया, संदीप हनुमन्तैया, प्रेमनारायण बरहा, देवीसिंह पंवार, दीपक धंधेरे, महेशचंद्र, शरद आठिया, शंकरलाल हरदास, दीपक गेहलोत, दिलीप गेहलोत, संगीत आठिया, डाली राम, मनीष गेहलोद, अजय आठिया, सतीश गेहलोत, जितेन्द्र चड़ार, घनश्याम बेलिया, पवन गेहलोत, सन्नी गोईया, कमलेश धंधेरे, रामस्वरूप, मोहनसिंह चंदेल, सुखदेव चंदेल, सचिन मगरा आदि मौजूद रहे। 

Leave a reply