कन्याओं के चरण धोकर किया उनका पूजन
उज्जैन। बाबा गुमानदेव हनुमान परिवार एवं हीरालाल वर्मा जन कल्याण समिति के संयुक्त तत्वावधान में कन्याओं कै पैर धुला कर उनका पूजन किया गया।
पं. चंदन गुरु ने बताया की प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी शरद उत्सव के समापन अवसर पर कुमारी पूजन का आयोजन पीपलीनाका रोड स्थित प्राचीन बाबा गुमानदेव हनुमान मंदिर पर किया गया। सर्वप्रथम छोटी कन्याओं के पैर धुलाए गए उपरांत उनका तिलक कर पूजन कर कन्या भोज का आयोजन किया गया। दोपहर में निःशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। जिसका बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोगों ने लाभ लिया। सायं ५ बजे से भजन संध्या का आयोजन किया गया एवं ८ बजे बाबा गुमानदेव हनुमानजी की महाआरती कर समापन किया गया। इस अवसर पर महामंडलेश्वर शांति स्वरूपानंद महाराज, न्यायाधीश संकर्षन पांडे, न्यायाधीश रोहित कटारे, बार एसों. के अध्यक्ष पं प्रमोद चोबे, राज्यमंत्री योगेन्द्र महंत, ज्यो. पं. श्याम नारायण व्यास, पं. योगेश व्यास, डॉ. विमल गर्ग, डॉ. उमेश जेठवानी, सोनू वर्मा, सावित्री महंत, प्रभा बेरागी, अजय व्यास, नितिन जोशी सहित नगर के गणमान्यजन उपस्थित रहे।