top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन के 3 चिकित्सा शिक्षकों का भोपाल में सम्मान

उज्जैन के 3 चिकित्सा शिक्षकों का भोपाल में सम्मान


 

    उज्जैन । आयुर्वेद के प्रवर्तक भगवान धन्वंतरि की जयन्ती एवं पूजन व आयुर्वेद चिकित्सकों का सम्मान समारोह गत दिवस भोपाल के हिन्दी भवन पॉलीटेक्निक चौराहा में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में उज्जैन के शासकीय धन्वंतरि आयुर्वेद चिकित्सालय के चिकित्सा शिक्षक डॉ.प्रकाश जोशी, डॉ.पंकज मिश्रा और डॉ.अनुपम चौरसिया का सम्मान किया गया। उक्त तीनों चिकित्सा शिक्षकों को पं.उद्धवदास मेहता चिकित्सा सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भोज मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति श्री जयन्त सोनवलकर, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार श्री रमेश शर्मा और नईदिल्ली के डॉ.मधुसूदन देशपांडे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अटलबिहारी हिन्दी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.रामदेव भारद्वाज ने की। उक्त जानकारी डॉ.प्रकाश जोशी द्वारा दी गई।

 

Leave a reply