निर्वाचन आयोग के अनुमोदन उपरान्त4 सहायक मतदान केन्द्र बनाये
निर्वाचन आयोग के अनुमोदन उपरान्त 4 सहायक मतदान केन्द्र बनाये
मतदाता परिचय-पत्रों का शत-प्रतिशत वितरण करना सुनिश्चित करें
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में दिये निर्देश
उज्जैन । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह ने सोमवार 29 अक्टूबर को बृहस्पति भवन में बैठक लेकर निर्वाचन से जुड़े सभी आरओ, एआरओ एवं सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता परिचय-पत्रों का शत-प्रतिशत वितरण करवाया जाना सुनिश्चित करें। मतदाताओं को मतदाता परिचय-पत्र वितरण के समय उनसे पावती ली जाये। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-216 उज्जैन उत्तर एवं 217 उज्जैन दक्षिण के 4 मतदान केन्द्र में मतदाताओं की 1400 से अधिक संख्या होने के कारण 4 सहायक मतदान केन्द्र निर्वाचन आयोग के अनुमोदन उपरान्त बनाये गये हैं।
बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह ने नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों को सौंपे गये निर्वाचन सम्बन्धी कार्यों की समीक्षा कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपना मोबाइल बन्द न रखें। जिले में आयोग द्वारा नियुक्त किये गये प्रेक्षक आना प्रारम्भ हो जायेंगे। उन्होंने रिटर्निंग आफिसरों एवं अन्य अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि निर्वाचन आयोग के अलावा प्रेक्षक के निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन किया जाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने अधिकारियों को अवगत कराया कि प्रेक्षक अपनी रिपोर्ट प्रतिदिन आयोग को भेजते हैं, इसलिये उनकी रिपोर्ट जिले से नकारात्मक न जाये, इस बात का विशेष ध्यान दिया जाये। कलेक्टर ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि विधानसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए अवैध मदिरा विक्रय, परिवहन और संग्रह की निगरानी रखें। उन्होंने निर्देश दिये कि बैंकों में अधिक केश निकालना एवं जमा करने की सतत निगरानी रखी जाये। जिला आबकारी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे गश्त के दौरान अवैध मदिरा को पकड़कर जप्त कर सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जाये। सघन चैकिंग अभियान निरन्तर जारी रखें।
नाम निर्देशन की चैकलिस्ट
बैठक में कलेक्टर ने रिटर्निंग आफिसरों को निर्देश दिये कि नाम निर्देशन-पत्र के समय प्रारूप-2 (नवीन) कलर फोटो सहित, शपथ पत्र का अद्यतन फार्म-26 (नवीन), सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार प्रारूप सी-1 (आपराधिक मामलों के बारे में घोषणा), सी-2 (दल द्वारा खड़े किये गये अभ्यर्थियों के आपराधिक पूर्ववृत्त के बारे में घोषणा) एवं सी-3 (रिटर्निंग अधिकारी के निर्देश) की प्रतियां, मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों के फार्म-एक प्रस्तावक तथा शेष सभी अभ्यर्थी के फार्म 10 प्रस्तावक सहित (प्रस्तावक उसी विधानसभा क्षेत्र का होगा, जिसके लिये अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन प्रस्तुत किया गया है), अजा, जजा वर्ग के अभ्यर्थी को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण-पत्र, प्रथम नाम निर्देशन पत्र के साथ आवश्यक निक्षेप राशि जमा की मूल रसीद तथा अन्य नाम निर्देशन पत्र के साथ आवश्यक निक्षेप राशि जमा की रसीद की फोटोकापी अभ्यर्थियों से लिया जाना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार रिटर्निंग आफिसर अभ्यर्थी से नाम निर्देशन-पत्र की प्रस्तुति के समय अभ्यर्थियों द्वारा लिये जाने वाला शपथ पत्र, अन्य विधानसभा क्षेत्र की नामावली में अभ्यर्थी का नाम है तो उसकी प्रमाणित प्रति, शैक्षणिक योग्यता सम्बन्धी निर्धारित प्रारूप में जानकारी, मतपत्र में हिन्दी एवं अंग्रेजी में नाम लिखे जाने सम्बन्धी प्रारूप, अभ्यर्थी एवं निर्वाचन अभिकर्ता के नमूना हस्ताक्षर तथा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अभ्यर्थी को प्रारूप ए एवं प्रारूप बी (नामांकन की अन्तिम तिथि को अपराह्न 3 बजे तक) लेना आवश्यक है।
अधिक मतदाता होने के कारण 4 सहायक मतदान केन्द्र बनाये
बैठक में बताया गया कि निर्वाचन आयोग के अनुमोदन उपरान्त विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-216 उज्जैन उत्तर के मतदान केन्द्र क्रमांक-18 सरस्वती शिशु मन्दिर स्कूल पीपली नाका कक्ष क्रमांक-9 के अलावा इसी शाला में कक्ष क्रमांक-29 में सहायक मतदान केन्द्र क्रमांक-18क बनाया गया है। मतदान केन्द्र क्रमांक-18 में 807 मतदाता एवं सहायक मतदान केन्द्र क्रमांक-18क में 664 मतदाता हैं। इसी तरह मतदान केन्द्र क्रमांक-23 आदर्श प्राथमिक विद्यालय खिलचीपुर उत्तर-पश्चिम कक्ष में इसी विद्यालय के पास वाले कक्ष को सहायक मतदान केन्द्र क्रमांक-23क बनाया गया है। मतदान केन्द्र क्रमांक-23 में 819 मतदाता एवं सहायक मतदान केन्द्र क्रमांक-23क में 657 मतदाता हैं। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-217 उज्जैन दक्षिण में भी 2 सहायक मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। मतदान केन्द्र क्रमांक-159 मॉडल उमावि लाल बहादुर शास्त्री मार्ग उज्जैन के कक्ष क्रमांक-15 को सहायक मतदान केन्द्र क्रमांक-159क बनाया गया है। मतदान केन्द्र क्रमांक-159 में 1026 मतदाता एवं सहायक मतदान केन्द्र क्रमांक-159क में 476 मतदाता हैं। इसी तरह मतदान केन्द्र क्रमांक-161 मॉडल उमावि लाल बहादुर शास्त्री मार्ग उज्जैन में सहायक मतदान केन्द्र क्रमांक-161क बनाया गया है। मतदान केन्द्र क्रमांक-161 में 777 मतदाता एवं सहायक मतदान केन्द्र क्रमांक-161क में 679 मतदाता हैं। बैठक में कलेक्टर ने बैंकों के शाखा प्रबंधकों की बैठक ली और बैंक अधिकारियों को निर्देश दिये कि बड़े अमाउंट के लेन-देन पर विशेष ध्यान देकर निर्वाचन कार्यालय को जानकारी से अवगत कराया जाना सुनिश्चित करें।
निर्वाचन कार्यालय में कंट्रोल रूम का नम्बर
जिला निर्वाचन कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। निर्वाचन सम्बन्धी शिकायत दूरभाष नम्बर 0734-2536109 पर कर सकते हैं। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि निर्वाचन से सम्बन्धित कोई भी शिकायत आदि की जानकारी कंट्रोल रूम के उक्त दूरभाष नम्बर पर सूचित किया जाये।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप जीआर, नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल, अपर कलेक्टर श्री दीपक आर्य, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आरपी वर्मा, समस्त आरओ, एआरओ एवं सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित थे।