कृषि उपज मंडियों के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों के अवकाश पर प्रतिबंध
उज्जैन । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह ने आगामी विधानसभा निर्वाचन एवं वर्तमान में कृषि उपज मंडियों में कृषि उपज की अत्यधिक आवक को ध्यान में रखते हुए जिले की समस्त कृषि उपज मंडियों के सचिव सहित स्टॉफ के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों के अवकाश पर प्रतिबंध लगाये जाने के आदेश जारी कर दिये हैं। आदेश के तहत कोई भी अधिकारी अथवा कर्मचारी कलेक्टर या संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर की बिना अनुमति के अवकाश पर नहीं जाएंगे। आदेश का पालन नहीं करने पर संबंधित अधिकारी/कर्मचारी के विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।