राजनैतिक दलों द्वारा उपयोग में लायी जाने वाली सामग्री की दरें निर्धारित
उज्जैन । विधानसभा निर्वाचन 2018 के अंतर्गत गत दिनों कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की स्टैण्डिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इसमें सर्वसम्मति से चर्चा के उपरान्त दलों द्वारा उपयोग में लाई जाने वाली सामग्री की दरें निर्धारित की गई हैं। इनमें फ्लैक्स-बैनर प्रति स्कैयर फीट 7 रूपये, होर्डिंग्स 10 बाय 20 फीट (200 स्क्वैयर फीट) 2500 रूपये, कपड़े की टोपी 4 रूपये प्रति नग, बिल्ला बैजेस फोटो सहित प्लास्टिक छोटा 3 रूपये, मीडियम 5 रूपये और बड़ा 7 रूपये प्रति नग की दर निर्धारित की गई।
इसी प्रकार साउंड सिस्टम माईक के साथ ही आने को ध्यान में रखते हुए पृथक से दर्शाये गए स्पीच माईक विथ स्टैण्ड एवं कॉर्डलेस माईक को हटाने का निर्णय लिया गया। ई-रिक्शा किराया प्रतिदिन 600 रूपये निर्धारित किया गया तथा ऑटो रिक्शा, टाटा मैजिक एवं ई-रिक्शे का किराया आठ घंटे के स्थान पर प्रतिदिन के लिए मान्य किये जाने का निर्णय लिया गया।