सोशल मीडिया द्वारा मतदाता जागरूकता पर आज इंदौर में प्रशिक्षण कार्यक्रम
इंदौर और उज्जैन संभाग के सभी जिले शामिल होंगे
उज्जैन । संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री विकास नरवाल ने जानकारी दी कि विधानसभा निर्वाचन में मतदाता जागरूकता के लिए सोशल मीडिया का उपयोग मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के द्वारा किया जा रहा है। इसके तहत जिलों में स्वीप गतिविधियों के प्रचार-प्रसार के लिए फेसबुक और ट्विटर अकांउट बनाए गये हैं। सोशल मीडिया का बेहतर उपयोग हम मतदाता जागरूकता के लिए कर सकें, इसके लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशों के अनुसार संभाग स्तरीय सोशल मीडिया प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
इसी कड़ी में सोमवार 29 अक्टूबर को इंदौर में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष क्रमांक 210 में प्रशिक्षण कार्यक्रम सुबह 10 बजे से आयोजित किया जाएगा। इसमें उज्जैन और इंदौर संभाग के सभी जिले भाग लेंगे। प्रशिक्षण के लिए इंदौर और उज्जैन संभाग के समस्त जिला निर्वाचन अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिये गये हैं।
इस प्रशिक्षण में सभी जिलों के नोडल ऑफिसर, स्वीप, संभागीय संयुक्त संचालक जनसंपर्क, जिलों के जनसंपर्क अधिकारी, नोडल ऑफिसर्स सोशल मीडिया, स्वीप अकाउंट ऑपरेट करने वाले हैण्डलर्स और सोशल मीडिया एम्बेसेडर्स शामिल होंगे। प्रशिक्षण में मतदाता जागरूकता की गतिविधियों को लेकर सोशल मीडिया पर बेहतर तरीके से प्रमोट करने की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा फेसबुक, ट्विटर और वाट्सएप शेयरिंग स्ट्रेटजी के बारे में बताया जाएगा। सभी जिलों के स्वीप अकाउंट्स के नाम और यूजर नेम में समरूपता लाई जाएगी। जिन जिलों के फेसबुक पर स्वीप पेज और ट्वीटर हैण्डल नहीं हैं, उनके नये पेज और हैंडल्स बनाए जाएंगे। सभी जिलों के स्वीप फेसबुक पेज को बिजनेस मैनेजर में जोड़ा जाएगा। इसके अलावा सोशल मीडिया अकाउंट्स को हैण्डल करने वाले हैण्डलर्स का वाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा। यह प्रशिक्षण भोपाल से आयी टीम द्वारा दिया जाएगा।