मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत इस सप्ताह फेस्टिवल ऑफ डेमोक्रेसी
उज्जैन । विधानसभा निर्वाचन के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश द्वारा स्वीप कैलेण्डर जारी किया गया है। इसके तहत प्रत्येक सप्ताह मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियाँ राज्य स्तर, संभागस्तर, जिला स्तर, विधानसभा क्षेत्र स्तर और मतदान केन्द्र स्तर पर आयोजित की जा रही हैं। इस सप्ताह सोमवार 29 अक्टूबर से लेकर रविवार 4 नवम्बर 2018 के अंतर्गत फेस्टिवल ऑफ डेमोक्रेसी थीम पर आधारित विभिन्न कार्यक्रम जोर-शोर से आयोजित किये जाएंगे।
इनमें राज्य स्तर पर राज्यस्तरीय रन फॉर डेमोक्रेसी का आयोजन, दूरदर्शन, आकाशवाणी, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर लाइव टॉक-शो और पैराग्लाइडिंग, पैरासैलिंग, हॉट एयर बलून और अन्य साहसिक गतिविधियाँ मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आयोजित की जाएंगी।
संभाग स्तर पर यूथ वोटर रन, बूथ परिक्रमा हेतु इलेक्शन बैटन को हरी झंडी दिखाना तथा 'फेस्टिवल ऑफ डेमोक्रेसी' थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। जिला स्तर पर पैरा सैलिंग और हॉट एयर बलून द्वारा मतदान का व्यापक प्रचार-प्रसार, जिला स्तरीय रन फॉर डेमोक्रेसी और समावेशी मतदान हेतु वाहन रैली निकाली जाएगी।
विधानसभा क्षेत्र स्तर पर वूमेन वोटर रन, इलेक्शन बैटन परिक्रमा समापन पर वृहद आयोजन तथा समावेशी मतदान हेतु सायकल रैली निकाली जाएगी। मतदान केन्द्र स्तर पर प्रत्येक केन्द्र में बूथ रन एवं इलेक्टर बैटन परिक्रमा, बुजुर्ग/ दिव्यांग मतदाता सम्मान समारोह का आयोजन तथा महिला मतदाता जागरूकता हेतु 'मतदान कलश यात्रा' आयोजित की जाएगी।
'क्योंकि हर एक वोट जरूरी होता है'
वर्तमान समय को ध्यान में रखते हुए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए इस बार विधानसभा निर्वाचन के अंतर्गत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से भी मतदान का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इस सप्ताह 29 अक्टूबर से लेकर 4 नवम्बर तक सोशल मीडिया- फेसबुक, ट्विटर, वॉट्सएप, यू-ट्यूब आदि के माध्यम से 'क्योंकि हर एक वोट जरूरी होता है' थीम पर आधारित 'वोटरो की टोली, बनाएं रंगोली' प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। ट्रांस्जेन्डर्स से उनकी शैली में गीत तैयार कराकर मतदान अपील वाले वीडियो संदेश सोशल मीडिया पर प्रसारित किये जाएंगे। बाइकर्स-रैली एवं एडवेंचर-स्पोर्ट्स के माध्यम से भी मतदाता जागरूकता संदेश सोशल मीडिया पर प्रसारित किये जाएंगे।