top header advertisement
Home - उज्जैन << राहुल गांधी की आमसभा में आमंत्रण हेतु घर-घर दिये पीले चावल

राहुल गांधी की आमसभा में आमंत्रण हेतु घर-घर दिये पीले चावल


 

उज्जैन। अखिल भारतीय कांग्रेस के अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी के प्रथम नगर आगमन पर कांग्रेस नेता एवं उज्जैन उत्तर विधानसभा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी विवेक यादव ने आम सभा को सफल बनाने के लिए उज्जैन के वार्डों में आमजन को आमंत्रित करने हेतु उनके घरों पर पीले चावल रख के आमंत्रण कार्ड वितरित किए।

आमंत्रण पत्र वितरित कर विवेक यादव ने सभी से आग्रह किया कि प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 का शंखनाद करने के लिए होने वाली आम सभा में अधिक से अधिक संख्या में पधारने का कष्ट करें। साथ ही विवेक यादव ने कहा कि पूरे जिले भर से हजारों की संख्या में युवाओं का सैलाब उड़ने वाला है। उसी क्रम में उज्जैन उत्तर विधानसभा क्षेत्र में आज हम लोग कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ ही आमजन को भी आम सभा में आमंत्रित करने हेतु बड़े सम्मान से आदर पूर्वक सभी को कांग्रेस पार्टी की इस सभा में शामिल होने के लिए आमंत्रित करने आए हैं। इस अवसर पर अरूण वर्मा, प्रितेश शर्मा, मनोज सूर्यवंशी, अंबर माथुर, रूपेश लश्करी, शिवराज चंद्रावत, सलीम सरकार, विकास गुरू पांचाल, जगदीश सूर्यवंशी, विशाल नागर, अभिषेक सोलंकी, गौरव विश्वकर्मा, नितीन तंवर, जितेन्द्र मंडोर, जितेन्द्र आंजना, आनंद यादव, नीरज यादव आदि मौजूद रहे। 

Leave a reply