top header advertisement
Home - उज्जैन << स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया अवार्ड स्टाफ एम्प्लोइज यूनियन के त्रैवार्षिक चुनाव निर्विरोध हुए

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया अवार्ड स्टाफ एम्प्लोइज यूनियन के त्रैवार्षिक चुनाव निर्विरोध हुए


 
उज्जैन। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया अवार्ड स्टाफ एम्प्लोइज यूनियन के त्रैवार्षिक चुनाव 2018 में भोपाल सर्कल एवं सर्कल के सभी अंचल एवं क्षेत्रो में यूनियन के सभी उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए। भोपाल सर्कल के अध्यक्ष कामरेड रजत मोहन वर्मा एवं महासचिव अरुण भगोलीवाल के नेतृत्व में इंदौर अंचल से अंचल उपाध्यक्ष कामरेड सतीश गुप्ता, उपमहासचिव कामरेड जयंत पचोरी, सहायक महासचिव कामरेड हारून शेख, कोषाध्यक्ष हेमंत नलवडे तथा क्षेत्र-5 जिला उज्जैन के क्षेत्रीय सचिव कामरेड सुरेन्द्र निगम तथा संगठन सचिव कामरेड राजेश गिरी, सुनील जैन निर्विरोध निर्वाचित हुए। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को सभी शाखाओं के स्थानीय सचिव एवं स्टाफ सदस्यों की ओर से शहर की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मुख्य शाखा बुधवारिया उज्जैन के परिसर में स्वागत किया गया। 

Leave a reply