अति विशिष्ठ व्यक्तियों को मिलेगी पूरी सुरक्षा, निर्वाचन संबंधी अनुमतियाँ आरओ स्तर से तुरंत दी जाएं
कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने बैठक में दिए निर्देश
उज्जैन । निर्वाचन के दौरान ज़िले में आने वाले विभिन्न दलों के अति विशिष्ठ व्यक्तियों को उनको प्राप्त विशिष्ठ दर्ज़े के अनुसार पूरी सुरक्षा प्रदान की जाएगी। परंतु इस पर होने वाले पूरे व्यय का भुगतान संबधित राजनैतिक दल को करना होगा।
कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने आज शनिवार को बृहस्पति भवन में राजनीतिक दलों को निर्वाचन संबंधी विभिन्न अनुमतियां दिलाने संबंधी बैठक में ये निर्देश दिए। बैठक में सीईओ ज़िला पंचायत संदीप जी आर, adm जीएस डाबर, संबंधित क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारी, व्यय लेखा के नोडल अधिकारी तथा सभी संबंधित उपस्थित थे।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि राजनीतिक प्रचार में आउटडोर मीडिया रुल्स का पालन किया जाए। शहरी क्षेत्रों में विज्ञापन के लिए निर्धारित स्थानों पर ही आवश्यक अनुमति प्राप्त कर प्रचार करें। कलेक्टर ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को आश्वस्त कराया है कि रिटर्निंग अधिकारी स्तर से निर्वाचन संबंधी आवश्यक अनुमतियाँ तुरंत प्राप्त हो जाएंगी।
श्री सिंह ने निर्देश दिए कि आरओ सभी राजनीतिक व्यक्तियों के फ़ोन तुरंत उठाएं तथा उनकी समस्या का त्वरित समाधान करें। कलेक्टर ने फ्लाइंग सरवेलेंस टीम, स्थैतिक सर्वेलेंस टीम, एमसीएमसी आदि के कार्यों की समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिए।
जांच के दौरान इस बात का ध्यान रखा जाए कि आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी न हो। मंडियों में व्यापारियों को परेशानी न हो। जांच दल इस बात का ध्यान रखें कि जांच का उद्देश्य अवैध पैसे को पकड़ना है, वैध को नहीं।
कलेक्टर ने बताया कि आयोग के नवीन निर्देशों के अनुसार निजी संपत्तियों पर उनके मालिक द्वारा 3 झंडे लगाए जा सकते हैं। यदि मालिक एक से अधिक दलों के झंडे लगाना चाहे तो प्रत्येक दल का एक झंडा लगाया जा सकेगा। इससे अधिक लगाया तो आचार संहिता का उल्लंघन होगा।