चिड़ार समाज विकास समिति का दशहरा मिलन समारोह आज
उज्जैन : उज्जैनी श्री चिड़ार समाज विकास समिति का दशहरा मिलन समारोह समाज अध्यक्ष भगवानदास ब्रामनिया की अध्यक्षता में आज रविवार दोपहर 4 बजे गयाकोटा के समीप स्थित आशीर्वाद गार्डन में आयोजित किया जाएगा। समाज उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र गोईया के अनुसार दशहरा मिलन समारोह में समस्त समाजजनों की उपस्थिति में भविष्य में किये जाने वाले समाज विकास के कार्यों पर भी चर्चा होगी। बैठक में समस्त समाजजनों से शामिल होने का अनुरोध संरक्षक रामेश्वर गोईया, पुरषोत्तम मगरे, रामकिशन भरतरिया, पूर्व अध्यक्ष प्रेमनारायण आठिया, हरिनारायण हनुमन्तैया, शिवनारायण धंधेरे, संतोष ब्रामनिया, देवीसिंह पंवार, देवीसिंह गोईया, संदीप हनुमन्तैया, सचिन मगरे, मोहन चंदेल, दीपक गेहलोत, दीपक धंधेरे, कमलेश धंधेरे, प्रहलाद आठिया, मूलचंद सोनी आदि ने किया है।