संघ-संगठन में मंत्रणा : संभाग की 29 सीटों के लिए चयन कमेटी करेगी मंथन
Ujjain @ संभाग की 29 सीटों पर टिकटों को लेकर भाजपा में संघ-संगठन के बीच मंत्रणा हो चुकी। संघ के प्रांत प्रचारक शंभूगिरी ने दो दिनों शहर में विभिन्न स्तर पर चर्चा कर जमीनी समीकरण जानें। इसके बाद संभागीय संगठन मंत्री प्रदीप जोशी ने इंदौर के संघ कार्यालय अर्चना में संघ के फीडबैक व अपनी राय से वरिष्ठों को अवगत करा दिया। भाजपा में टिकटों का घमासान अंतिम दौर में, संगठन मंत्री ने इंदौर संघ कार्यालय में सीटों को लेकर दी राय, दिल्ली जाएगी पैनल वहां से केंद्रीय समिति लगाएगी मुहर।
संभावितों के नाम पहुंचे भोपाल @ जिलेवार जीत संभावित उम्मीदवारों के नाम शनिवार को भोपाल प्रदेश बीजेपी कार्यालय पहुंच गए। कुछ जगह दो व कुछ जगह तीन नाम गए है। अब रविवार को प्रदेश संगठन मंत्री, मुख्यमंत्री, प्रदेशाध्यक्ष व कमेटी के अन्य सदस्य मंथन कर अंतिम पैनल दिल्ली भेजेंगे। टिकटों पर मुहर वहीं से लगेगी।
टिकट वितरण को लेकर पारदर्शिता @ भाजपा में टिकट वितरण को लेकर इस बार बेहद पारदर्शी व दूरदृष्टि सोच अपनाई जा रही है। जहां भी विधायकों के प्रति जनता व कार्यकर्ताओं में नाराजी है वहां उनके टिकट काटने की स्पष्ट सिफारीश दी गई है। साथ ही जातिगत संतुलन बनाते हुए जहां जो दावेदार जीत संभावित है उनके नाम प्रमुखता से रखे गए है। बड़े नेताओं की सिफारिश व पठ्ठावाद से पार्टी अलग होने की रणनीति से चुनाव लडऩा चाहती है। संघ-संगठन में हुई मंत्रणा के बाद नामों की लिस्ट ऊपर पहुंचनें के बाद दावेदारों में धुकधुकी बढ़ गई है।