1 नवंबर को काले कानून के खिलाफ कथावाचक संत देवकीनंदन ठाकुर का रोड़ शो
रोड़ शो एवं सभा को सफल बनाने के लिए हुई अखंड भारत मिशन, भेदभाव मुक्त सामाजिक महासमागम एवं अनारक्षित वर्ग समाज की बैठक
उज्जैन। काले कानून एक्ट्रोसिट एक्ट को वापस लिये जाने हेतु, आर्थिक आधार पर आरक्षण समाज के शोषित वंचित वर्ग को आरक्षण का लाभ दिलाये जाने हेतु तथा पदोन्नति में आरक्षण समाप्त किये जाने जैसे विषयों पर 1 नवंबर को होने वाले कथावाचक संत देवकीनंदन ठाकुर के रोड़ शो एवं सभा को लेकर अखंड भारत मिशन, भेदभाव मुक्त सामाजिक महासमागम एवं अनारक्षित वर्ग समाज की एक बैठक का आयोजन औदिच्य ब्राह्मण समाज धर्मशाला क्षीरसागर पर किया गया।
अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज अध्यक्ष सुरेन्द्र चतुर्वेदी के अनुसार वर्तमान मे समाज में चल रही असामान्य परिस्थितियों को मद्देनजर रखते हुए राष्ट्रीय संत एवं कथावाचक संत देवकीनंदन ठाकुर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा एक्ट्रोसिटी एक्ट पर दिये गये निर्णय का पालन कराये जाने हेतु एवं समाज में जनजागृति उत्पन्न करने हेतु एक दिवसीय प्रवास पर 1 नवंबर गुरूवार को उज्जैन आ रहे हैं। यहां आकर ठाकुरजी राष्ट्र के सभी राजनीतिक एवं क्षेत्रीय दलों में सामाजिक सद्भाव उत्पन्न करने हेतु तथा काले कानून को वापस लिये जाने हेतु, आर्थिक आधार पर आरक्षण समाज के शोषित वंचित वर्ग को आरक्षण का लाभ दिलाये जाने हेतु, पदोन्नति में आरक्षण समाप्त किये जाने जैसे विषयों पर राजनैतिक दलों को भगवान महाकाल सद्बुध्दि प्रदान करें इस हेतु पूजन अर्चन अभिषेक कर प्रार्थना करेंगे। तत्पश्चात समाज में इन मुद्दों पर जनजागृति पैदा करने हेतु रोड़ शो दोपहर 4 बजे महाकालेश्वर मंदिर से प्रारंभ होगा जो गुदरी, गोपाल मंदिर, सराफा, कंठाल, क्षीरसागर होते हुए सामाजिक न्याय परिसर, आगर रोड़ पर शाम 6 बजे पहुंचेगा जहां जनसभा आयोजित होगी। सुरेन्द्र चतुर्वेदी ने बताया कि रोड़ शो और सभा को सफल बनाने हेतु बैठक का आयोजन हुआ जिसे पूर्व अपर कलेक्टर रमेशचंद्र पंड्या, तरूण उपाध्याय, पं. जियालाल शर्मा, करणी सेना जिलाध्यक्ष जयराजसिंह लखाहेड़ा, राजेन्द्र शर्मा, अल्पसंख्यक समाज से प्रो. सैय्यद, निशा त्रिपाठी, पल्लवी जोशी, यशवंतसिंह, व्यापारी एसोसिएशन से संजय रघुवंशी, आरक्षण विरोधी पार्टी संयोजक हरिश श्रीवास्तव, यशवंत व्यास, जेपी हरदेनिया, शीला व्यास, इंदिरा त्रिवेदी, डॉ. प्रेरणा मनाना ने संबोधित किया। इस अवसर पर योगेश व्यास, प्रणव गर्ग, यशवंत भार्गव, केसी शर्मा, हरिश शर्मा, कुलदीप शर्मा, नासिर बेलिम, मृणा जोशी, अपेक्षा शुक्ला, ममता उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज, क्षत्रिय, करणी सेना, वैश्य समाज, अल्पसंख्यक समाज व पिछड़ा समाज के सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लेकर रोड़ शो एवं सभा को सफल बनाने का आव्हान किया।