मैराथन दौड़ में माधव कॉलेज को तीन पुरस्कार
उज्जैन। मतदान के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए जिल प्रशासन की ओर से कोठी पैलेस से आयोजित मैराथन दौड़ में माधव कॉलेज के विद्यार्थियों ने बाजी मारी। कॉलेज के बीए द्वितीय वर्ष के सौरभ सिसौदिया को द्वितीय, बीए प्रथम वर्ष को पवन मारू को तृतीय एवं बीए प्रथम वर्ष की मनीषा मारू को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। इस उपलब्धि पर विद्यार्थियों को प्राचार्य डॉ. हेमंत नामदेव एवं क्रीड़ा प्रभारी डॉ. जफर मेहमूद ने बधाई दी। यह जानकारी डॉ. रफीक नागौरी ने दी।