सोसायटी फॉर प्रेस क्लब से गैर पत्रकारों को नहीं हटाने पर सिटी प्रेस क्लब हुआ अलग
सभी पत्रकार वार्ताएं आयोजित करेगा-1 नवंबर को मनेगा सिटी प्रेस क्लब का स्थापना दिवस
उज्जैन। उज्जैन के पत्रकार जगत को एक सूत्र में बांधने के लिए पिछले दिनों प्रेस क्लब की साधारण सभा में निर्णय हुआ था कि गैर पत्रकारों को हटाया जाएगा और इसके लिए 12 सदस्यीय समिति भी बनी। बैठक होने पर 70 अपात्रों के नाम भी चिन्हित किये गये लेकिन इसके बाद भी सोसायटी फॉर प्रेस क्लब द्वारा इन्हें हटाया नहीं गया। इसके विरोध में सिटी प्रेस क्लब की एक बैठक फ्रीगंज स्थित कार्यालय पर शुक्रवार को हुई जिसमें बड़ी संख्या में पत्रकार एवं मीडियाकर्मी मौजूद थे।
सिटी प्रेस क्लब के मुख्य संगठक शैलेन्द्र कुल्मी एवं अध्यक्ष संदीप मेहता ने बताया कि सोसायटी फॉर प्रेस क्लब की साधारण सभा की बैठक में हुए निर्णय में एक समिति बनाई गई थी जिसने अपनी 2 बैठकें की और करीब 70 अपात्र लोगों को प्रेस क्लब से हटाने की अनुशंसा की थी लेकिन बाद में इस पर कोई निर्णय नहीं हुआ जबकि सिटी प्रेस क्लब के पदाधिकारी लगातार इस हेतु फोन पर बात कर निर्णय लेने की अपील करते रहे। 1 महीना बीत जाने के बाद भी जब कोई हल नहीं निकला तो शुक्रवार शाम एक बैठक आहूत की गई जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि वर्तमान में प्रेस क्लब में इतने अधिक गैर पत्रकार शामिल हैं कि उनके बीच में काम करना संभव नहीं है। चुनाव जीतने के लिए अपात्र लोगों को सदस्य बनाकर संस्था को खराब करने का जो षड़यंत्र चल रहा है उसका विरोध किया गया और यह निर्णय हुआ कि पूर्व की तरह सिटी प्रेस क्लब पूरी जिम्मेदारी के साथ पत्रकारिता की गतिविधियां संचालित करता रहेगा। जिसके तहत पत्रकारवार्ताओं के आयोजन एवं विधानसभा चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना शामिल है। सिटी प्रेस क्लब के पत्रकारों का एक भव्य दीपावली मिलन समारोह भी आयोजित किया जाएगा। 1 नवंबर को सिटी प्रेस क्लब का स्थापना दिवस है वह भी पत्रकारों की मौजूदगी में आयोजित होगा। बैठक में पत्रकारों ने एकमत से कहा कि कुछ कतिपय लोग नहीं चाहते कि उज्जैन की पत्रकार एकता कायम हो। सिटी प्रेस क्लब ने शहर के सभी नागरिकों एवं प्रमुख राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं अधिकारीवर्ग से अपील की है कि सिटी प्रेस क्लब पर वे अपना पूर्ववत विश्वास कायम रखें।