top header advertisement
Home - उज्जैन << स्वीप को लेकर संभाग में अच्छा काम चल रहा है, संभागायुक्त द्वारा प्रशंसा

स्वीप को लेकर संभाग में अच्छा काम चल रहा है, संभागायुक्त द्वारा प्रशंसा


मतदाताओं की उदासीनता, पलायन एवं कम, मतदान वाले क्षेत्रों पर अत्यधिक ध्यान दिया जाना आवश्यक

अनुपस्थित रहने पर 2 वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश

उज्जैन । संभागायुक्त श्री एमबी ओझा ने विधानसभा निर्वाचन हेतु स्वीप गतिविधियों के संचालन तथा सोशल मीडिया का मतदाता जागरूकता में उपयोग करने के सम्बन्ध में संभाग स्तरीय बैठक सह कार्यशाला की। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि शहरी एवं ग्रामीण मतदाताओं की उदासीनता, मतदाताओं के पलायन एवं कम मतदान वाले क्षेत्रों में अत्यधिक ध्यान देकर जागरूकता लाने का प्रयास किया जाये। संभागायुक्त ने कहा कि अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करें। बैठक में जावरा नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर उनकी 2 वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिये गये। संभागायुक्त श्री ओझा ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि स्वीप को लेकर उज्जैन संभाग में अच्छा काम चल रहा है। जिसकी उन्होंने भूरी-भूरी प्रशंसा की।

निर्वाचन का काम पहले, बाकी काम बाद में

संभागायुक्त श्री एमबी ओझा ने स्वीप के कार्यों की जिलेवार समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि विधानसभा निर्वाचन का काम सबसे पहले किया जाये। बाकी काम बाद में किये जायें। निर्वाचन के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाये। इस कार्य में किसी भी अधिकारी ने लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी, उक्त अधिकारी-कर्मचारी को निलम्बित करने की कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने निर्देश दिये कि निर्वाचन आयोग द्वारा समय-समय पर दिये जाने वाले निर्देशों का अक्षरश: पालन कर समय पर कार्यवाही की जाना सुनिश्चित करें।

आयोग के निर्देशों का गंभीरता से पालन करें

संभागायुक्त श्री एमबी ओझा ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे शासकीय दौरों के दौरान मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि भ्रमण के दौरान अधिकारियों के समक्ष किसी प्रकार की बातें सड़क, पानी आदि से सम्बन्धित समस्या आती है तो उन्हें धैर्यपूर्वक सुनकर सुलझाने का प्रयास किया जाये। किसी भी क्षेत्र में मतदान का बहिष्कार करने की मांग न आये। ऐसे क्षेत्रों में उन्होंने समन्वय स्थापित कर मतदाताओं को जागरूक कर मतदान कराने की अनिवार्य रूप से पहल करने को कहा है।

मतदान के दिन मतदान की प्रक्रिया में किसी प्रकार की रूकावट पैदा न हो

बैठक सह कार्यशाला के दौरान संभागायुक्त ने कलेक्टर्स को निर्देश दिये कि पार्टी एवं अभ्यर्थियों आदि की शिकायतों की समय-समय पर मॉनीटरिंग करें। संभागायुक्त ने राजनैतिक दलों की बैठकों, रैलियों एवं सभाओं की वीडियोग्राफी करने तथा इसका रिकार्ड अपडेट रखने के निर्देश दिये। मतदान के दिन मतदान की प्रक्रिया में किसी प्रकार की रूकावट पैदा न हो इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि मतदान के दिन दिव्यांग/वृद्ध मतदाताओं के मतदान करने के समय अन्य मतदाताओं का भी मतदान करवाया जाये।

जिलेवार स्वीप प्लान की गतिविधियों का पॉवर प्रजेंटेशन हुआ

बैठक सह कार्यशाला में उज्जैन संभाग की समस्त जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों ने अपने-अपने जिले में स्वीप प्लान की गतिविधियों के बारे में पावर पाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से विस्तार से जानकारी प्रस्तुत की। इस दौरान कई जिलों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान से सम्बन्धित फिल्म प्रदर्शित की गई। संभागायुक्त ने वीडियो फिल्म निर्माण के कार्य की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि जिन जिलों ने जागरूकता सम्बन्धी फिल्म का निर्माण नहीं किया है, वे भोपाल में 30 अक्टूबर को आयोजित होने वाली बैठक के पूर्व फिल्म निर्माण कर लें।

एमसीएमसी एवं सोशल मीडिया की भी समीक्षा हुई

बैठक में संभागायुक्त ने मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनीटरिंग कमेटी तथा सोशल मीडिया के बारे में भी संभाग के जिला कलेक्टरों एवं जनसम्पर्क अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। संभागायुक्त ने निर्देश दिये कि जिलों में टेलीकॉम कंपनियों को निर्वाचन के दौरान बल्क एसएमएस भेजने के पूर्व एमसीएमसी से अनुमति लेना चाहिये, अन्यथा कंपनी के विरूद्ध कार्यवाही करें। संभागायुक्त ने जनसम्पर्क अधिकारियों से सोशल मीडिया के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्राप्त की। जनसम्पर्क अधिकारियों ने जानकारी दी कि जिलों में सोशल मीडिया वेब साइट पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। सोशल मीडिया में जारी होने वाले विज्ञापनों का भी प्रीसर्टिफिकेशन आवश्यक है। सोशल मीडिया के अन्तर्गत ब्लॉग्स एवं माइक्रोब्लॉग्स, सोशल नेटवर्किंग साइट्स, वर्चुअल गेम्स आदि शामिल है, जिसके द्वारा कार्य किया जा रहा है।

    बैठक में संभागायुक्त ने स्वीप नोडल अधिकारियों के प्रशिक्षण, साक्षरता क्लबों का गठन, स्वीप पार्टनर्स की बैठक, स्वीप गतिविधियों के प्रशिक्षण, दिव्यांगजनों के सुगम मतदान हेतु जागरूकता अभियान, स्कूल-कॉलेजों के ब्रांड एंबेसडर, स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि, मतदाताओं की जागरूकता के लिये वीवीपेट का प्रशिक्षण, नुक्कड़ नाटक, रंगोली प्रतियोगिताएं, मानव श्रृंखला, स्वीप कैलेण्डर के अनुसार कार्यक्रम, निबंध लेखन प्रतियोगिता, दीवार लेखन, मतदान हेतु मतदाताओं की शपथ, रैम्प निर्माण, व्हील चेयर, रैली का आयोजन, हाट बाजार एवं गरबा के दौरान मतदाता जागरूकता अभियान के कार्यक्रम, बूथवार मतदान केन्द्रों में वीवीपेट का प्रदर्शन, वोटाथॉन फॉर डेमोक्रेसी आदि बिन्दुओं पर विस्तार से समीक्षा कर जिलेवार जानकारी प्राप्त की।

बैठक में उज्जैन जिला कलेक्टर श्री मनीष सिंह, रतलाम कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान, मंदसौर कलेक्टर श्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव, नीमच कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव, आगर-मालवा कलेक्टर श्री अजय गुप्ता, शाजापुर कलेक्टर श्री श्रीकान्त बनोठ, देवास कलेक्टर डॉ.श्रीकान्त पाण्डे, संभाग के समस्त जिलों की जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, संभाग के नगर निगम के आयुक्त, समस्त नगरीय निकायों के सीएमओ, नगरीय प्रशासन विभाग के संयुक्त संचालक, संभाग के समस्त जिलों के स्वीप नोडल अधिकारी/कॉर्डिनेटर तथा सोशल मीडिया के नोडल अधिकारी/कॉर्डिनेटर उपस्थित थे।

 

Leave a reply