top header advertisement
Home - उज्जैन << 'अपने मत की कीमत पहचान, तभी बनेगा देश महान', सूरज की पहली किरण के साथ मतदान की अलख जगाने दौड़े उज्जैनवासी

'अपने मत की कीमत पहचान, तभी बनेगा देश महान', सूरज की पहली किरण के साथ मतदान की अलख जगाने दौड़े उज्जैनवासी


संभागायुक्त एवं आईजी ने मतदान की दिलवाई शपथ, वोटाथॉन दौड़ को दिखाई हरी झंडी

उज्जैन । शुक्रवार को कोठी पैलेस पर सूरज की पहली किरण के साथ मतदान की अलख जगाने के लिये बड़ी संख्या में शहरवासियों ने दौड़ लगाई। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशासन द्वारा मेराथन दौड़ (वोटाथॉन) का अपनी तरह का अनूठा आयोजन किया गया था। सुबह से ही बहुत बड़ी संख्या में शहरवासियों का जमावड़ा कोठी पैलेस परिसर में लगना शुरू हो गया था। इसमें सभी आयु वर्ग के लोग और दिव्यांगजनों ने भी बड़े उत्साह से भाग लिया।

इस अवसर पर संभागायुक्त श्री एमबी ओझा, आईजी श्री राकेश गुप्ता, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर, नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल, सीईओ जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी स्वीप श्री संदीप जीआर, अपर कलेक्टर श्री दीपक आर्य, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री जीएस डाबर, श्री साबिर अहमद सिद्धिकी, श्रीमती कीर्ति मिश्रा एवं अन्य अधिकारीगण भी मौजूद थे। आमजन को मतदान के प्रति जागरूक करने और इसमें अपनी सक्रिय सहभागिता करने के उद्देश्य से विभिन्न स्थानों पर फ्लेक्स और बैनर्स भी लगाये गये थे।

शहर के युवाओं द्वारा मंच पर बैण्ड के माध्यम से देशभक्ति और अन्य प्रेरणादायी गीत प्रस्तुत किये गये, जिसका शहरवासियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने आनन्द लिया। कोठी परिसर में एक सिग्नेचर वाल भी लगाई गई, जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों और उसके बाद आम जनता ने मतदान का संकल्प लेकर हस्ताक्षर किये। संभागायुक्त श्री ओझा और आईजी श्री राकेश गुप्ता ने जनता को मतदान की शपथ दिलवाई। इसके बाद अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर मेराथन दौड़ को रवाना किया। दौड़ में सबसे आगे दिव्यांगजन तथा बालिकाएं और महिलाएं थे। मेराथन दौड़ पुन: कोठी पैलेस पर आकर समाप्त हुई। दौड़ में दिव्यांग, पुरूष और महिला श्रेणी के अन्तर्गत प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वालों को मंच से पुरस्कृत किया गया।


उल्लेखनीय है कि मतदाता जागरूकता अभियान को जिले में एक उत्सव की तरह मनाया जा रहा है। जैसे उत्सव आने के पूर्व लोगों द्वारा विभिन्न तैयारियां की जाती हैं, उसी प्रकार लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव निर्वाचन में अपने मत का प्रयोग करने में लोग खासी दिलचस्पी ले रहे हैं। जो युवा 18 वर्ष के हो चुके हैं और पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे, उनमें भी एक विशेष उत्साह देखने में आ रहा है। शुक्रवार को सुबह आयोजित हुए कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत चुनाव से सम्बन्धित कई रोचक सवाल भी पूछे गये। कोठी परिसर में आम जनता के डेमोस्ट्रेशन के लिये इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और वीवीपेट भी रखी गई थी।    

Leave a reply