देवकीनंदन ठाकुर स्वर्ण समाज को गुमराह कर रहे हैं क्या
उज्जैन। एट्रोसिटी एक्ट एवं आरक्षण के विरोध में देवकीनंदन ठाकुर द्वारा सभी संगठनों को एकजुट करने का जो प्रयास किया है वह स्वर्ण समाज के साथ छलावा तोनहीं है। देवकीनंदन ठाकुर ने अखंड भारत मिशन के बैनर तले 230 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही है। यही बात सपाक्स भी अपनी पार्टी बनाकर चुनाव प्रत्याशी उतारने की घोषणा कर चुकी है। ऐसे में प्रतीत होता है अखंड भारत मिशन एवं सपाक्स पार्टी में विरोधाभास है। जिसके कारण स्वर्ण समाज को नुकसान होगा। अखंड भारत मिशन और सपाक्स पार्टी के उद्देश्य एक हैं तो दोनों पार्टियों में विरोधाभास क्यों।
यह बात अभा युवा ब्राह्मण समाज के संस्थापक महेश पुजारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए देवकीनंदन ठाकुर एवं सपाक्स के नेताओं से स्वष्ट करते हुए मांग की है कि संस्थाओं के उम्मीदवार खड़े किये जाते हैं तो क्या स्वर्ण समाज को लाभ होगा। यदि देवकीनंदन ठाकुर एवं सपाक्स के नेता एक मंच पर आकर यह घोषणा करें कि हम एक बैनर तले चुनाव लड़ेंगे जो सपाक्स की पार्टी होगी या अखंड भारत मिशन की पार्टी होगी। यह स्पष्ट किया जाए। पुजारी ने आगे कहा कि ब्राह्मण समाज के साथ महाकुंभ में भी धोखा हुआ है जहां युवाओं को मंच से घेरने एवं धमकाने के भाषण देकर युवाओं को भयभीत किया गया था। युवा ब्राह्मण समाज के संस्थापक ने युवाओं से अपील की है कि वह सपाक्स के साथ या देवकीनंदन ठाकुर के साथ अपना समर्थन देंगे विचार करें। ब्राह्मण समाज के किसी भी पदाधिकारी का विश्वास न करें एवं स्वयं अपने विवेक से निर्णय करें।