top header advertisement
Home - उज्जैन << मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ


 

    उज्जैन । मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत बुधवार 24 अक्टूबर को विक्रम कीर्ति मन्दिर के बाल भवन में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार शिवांगी व्यास, द्वितीय धनश्री देशपांडे एवं तृतीय पुरस्कार रंजीता जारवाल को दिया गया। पुरस्कार के रूप में विजेताओं को शिल्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उज्जैन जिले के इलेक्शन आइकॉन श्री दिनेश दिग्गज, श्री सतीश दवे उपस्थित थे। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करें। इस अवसर पर निर्वाचन नोडल अधिकारी स्वीप श्री एसए सिद्धिकी एवं श्रीमती कीर्ति मिश्रा, बालिकाएं आदि उपस्थित थे।

 

Leave a reply