कलेक्टर ने जनप्रतिनिधियों के सामने स्ट्रांग रूम से विधानसभा क्षेत्रों के आरओ को ईवीएम/वीवीपेट प्रदाय की
उज्जैन । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह ने विभिन्न राजनैतिक पार्टियों के पदाधिकारियों के संमुख मशीनों का प्रथम रेण्डमाईजेशन ईटीएस सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया था। इसके उपरान्त बुधवार 24 अक्टूबर को पूर्वाह्न में इंजीनियरिंग महाविद्यालय के प्रथम तल स्थित ट्रांग रूम के कक्ष क्रमांक एफ-10 एवं एफ-11 को राजनैतिक दलों की उपस्थिति में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के संमुख खोला गया। सबकी उपस्थिति में ईवीएम मशीन (बीयू, सीयू एवं वीवीपेट) विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग आफिसरों को विधि अनुसार उपलब्ध कराई गई। विधानसभावार प्राप्त मशीनों को कक्षों में आरओ एआरओ के द्वारा रखवाई गई। इस अवसर पर कलेक्टर श्री मनीष सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप जीआर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आरपी वर्मा सहित विभिन्न राजनैतिक पार्टियों के पदाधिकारी उपस्थित थे। राजनैतिक पार्टी के पदाधिकारियों की जिज्ञासाओं का भी समाधान कलेक्टर द्वारा किया गया।