top header advertisement
Home - उज्जैन << संभाग स्तरीय सोशल मीडिया प्रशिक्षण कार्यक्रम 29 अक्टूबर को इन्दौर में आयोजित होगा

संभाग स्तरीय सोशल मीडिया प्रशिक्षण कार्यक्रम 29 अक्टूबर को इन्दौर में आयोजित होगा


सरल प्रक्रिया, सुगम मतदान-संकल्प शत-प्रतिशत मतदान का

उज्जैन । विधानसभा निर्वाचन में मतदाता जागरूकता के लिये सोशल मीडिया का उपयोग मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के द्वारा किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत जिलों में भी स्वीप गतिविधियों के प्रचार-प्रसार के लिये फेसबुक और ट्विटर अकाउंट बनाया गया है। सोशल मीडिया का बेहतर उपयोग हम मतदाता जागरूकता के लिये कर सकें, इसके लिये निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार संभाग स्तरीय सोशल मीडिया प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। इन्दौर एवं उज्जैन संभाग का संभाग स्तरीय प्रशिक्षण 29 अक्टूबर को इन्दौर में आयोजित किया जायेगा।

सोशल मीडिया एंबेसडर का चयन

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया जागरूकता एवं प्रशिक्षण के लिये सोशल मीडिया एंबेसडर का चयन किया जायेगा। नोडल आफिसर स्वीप के द्वारा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से न्यूनतम 2 एवं अधिकतम 5 सोशल मीडिया एंबेसडर का चयन किया जाना है। पूर्व से नियुक्त कैम्पस एंबेसडर को प्राथमिकता दी जायेगी। सोशल मीडिया एंबेसडर का स्थानीय 20 वाट्सअप ग्रुपों एवं जिले के स्वीप वाट्सअप ग्रुप से जुड़ा होना अनिवार्य है। सोशल मीडिया एंबेसडर का फेसबुक, ट्विटर या वाट्सअप पर सक्रिय रूप से उपलब्ध होना चाहिये। सोशल मीडिया एंबेसडर द्वारा सीईओ एमपी के फेसबुक पेज को लाईक किया गया हो और ट्विटर हैंडल को फॉलो किया जा रहा हो तथा यूट्यूब चैनल को सब्सक्राईब किया गया हो। एंबेसडर किसी राजनैतिक संगठन व छात्र राजनैतिक संगठन से न जुड़ा हो। आयोग ने निर्देश दिया है कि चयनित सोशल मीडिया एंबेसडर के वाट्सअप नम्बर की सूची एवं जिले के सोशल मीडिया एंबेसडर का वाट्सअप ग्रु    प कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तैयार करें।

प्रशिक्षण के बिन्दु

प्रशिक्षण में मतदाता जागरूकता की गतिविधियों को सोशल मीडिया पर बेहतर तरीके से प्रमोट करने की जानकारी दी जायेगी। फेसबुक शेयरिंग स्ट्रेटजी, ट्विटर शेयरिंग स्ट्रेटजी, वाट्सअप शेयरिंग स्ट्रेटजी, स्वीप अकाउंट के नाम और यूजरनेम में समरूपता, फेसबुक पर स्वीप पेज और ट्विटर हैंडल नहीं है, उनके नये पेज एवं हैंडल्स बनाने, स्वीप फेसबुक पेज को बिजनेस मैनेजर में जोड़ने आदि बिन्दुओं पर विस्तार से जानकारी प्रशिक्षणार्थियों को दी जायेगी।

प्रशिक्षण के प्रतिभागी

प्रशिक्षण में नोडल आफिसर स्वीप, संयुक्त संचालक जनसम्पर्क, जिलों के जनसम्पर्क अधिकारी, नोडल आफिसर सोशल मीडिया, स्वीप अकाउंट ऑपरेट करने वाले हैंडलर्स, सोशल मीडिया एंबेसडर भाग लेंगे।

प्रशिक्षण टीम

प्रशिक्षण जनसम्पर्क संचालनालय भोपाल के सहायक संचालक श्री सुनील वर्मा, सोशल मीडिया टीम भोपाल के श्री संदीप कुमार सुमन, श्री प्रशांत मिश्रा, श्री सौरभ तिवारी व श्री रसिक पांडे द्वारा दिया जायेगा।

 

Leave a reply