top header advertisement
Home - उज्जैन << भारत माता की जय से रोम-रोम फड़कता है- कृपाशंकर पटेल, अभा कुश्ती एवं जीत कुने डो प्रतियोगिता प्रारंभ

भारत माता की जय से रोम-रोम फड़कता है- कृपाशंकर पटेल, अभा कुश्ती एवं जीत कुने डो प्रतियोगिता प्रारंभ


 
उज्जैन। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित कुश्ती एवं जीत कुने डो प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार को सरस्वती विद्या मंदिर महाकालपुरम् में हुआ। कुश्ती प्रतियोगिता अंडर 14, अंडर 17 तथा अंडर 19 बालक एवं बालिका वर्ग में हो रही है वहीं जीत कुने डो में अंडर 17 और अंडर 19 बालिका वर्ग में आयोजित हो रही है। दोनों प्रतियोगिता में 10 क्षेत्र तथा 40 प्रांत से 371 प्रतिभागी अपना दम दिखाएंगे।
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय महिला कुश्ती कोच एवं दंगल फिल्म में मार्गदर्शन देने वाले कृपाशंकर पटेल ने कहा कि भारत माता की जय बोलने से हृदय का रोम-रोम फड़कने लगता है। खिलाड़ी जब खिलाड़ी भावना से खेलता है तो वह विजयश्री प्राप्त करता है और अपने देश का नाम रोशन करता है। अध्यक्षता कर रहे मुलायमसिंह ठाकुर ने प्रतियोगिता के शुभारंभ की विधिवत घोषणा की। प्रचार प्रसार विभाग प्रमुख प्रदीप उपाध्याय ने बताया कि संचालन मालवा प्रांत के खेल प्रमुख कैलाश धनगर ने किया। परिचय सरस्वती विद्या मंदिर महाकालपुरम् के प्राचार्य महेन्द्र भगत ने एवं स्वागत प्रीतमसिंह एवं रामबली ने किया। आभार सरस्वती विद्या मंदिर महाकालपुरम् के सहसचिव राजेन्द्र मजावदिया ने माना। कार्यक्रम में ऐसी धाकड़ है धाकड़ है गीत पर 4 वर्षीय भूमि ने नृत्य कर सबको अचंभित कर दिया। बालिका के नृत्य पर कृपाशंकर पटेल ने 500 रूपये का पुरस्कार वितरण किया। इस अवसर पर विद्या भारती खेल परिषद मालवा के सदस्य बलवंत भाटी तथा क्षीरसागर ऐरिना के पहलवान गज्जू पहलवान उपस्थित रहे। 

Leave a reply