आज स्ट्राँगरूम खोला जायेगा
उज्जैन । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह ने बताया कि बुधवार 24 अक्टूबर को इन्दौर रोड स्थित शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय उज्जैन के प्रथम तल स्थित स्ट्रांग रूम के कक्ष क्रमांक एफ-10 एवं एफ-11 को प्रात: 10 बजे राजनैतिक दलों की उपस्थिति में खोला जायेगा। इस दौरान आरओ एवं एआरओ उपस्थित रहेंगे। स्ट्रांग रूम के खुलने के बाद सूची अनुसार ईवीएम एवं वीवीपेट रिटर्निंग आफिसरों को प्रदाय की जायेगी। कलेक्टर ने आरओ एवं एआरओ को निर्देश दिया है कि वे आवश्यक कर्मचारियों के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करें।