top header advertisement
Home - उज्जैन << सोयाबीन बेचने मंडी में आये किसानों से कलेक्टर ने की चर्चा, कई दिनों से खराब पड़े ट्रक को पुलिस क्रेन से हटवाया

सोयाबीन बेचने मंडी में आये किसानों से कलेक्टर ने की चर्चा, कई दिनों से खराब पड़े ट्रक को पुलिस क्रेन से हटवाया


 

उज्जैन । कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने मंगलवार 23 अक्टूबर को प्रात: आगर रोड स्थित चिमनगंज मंडी का भ्रमण किया। कलेक्टर ने सर्वप्रथम मंडी परिसर में स्थित वेयर हाऊस का निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने परिसर में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था एवं साफ-सफाई करने के निर्देश दिये। इसके बाद कलेक्टर ने मंडी परिसर में सोयाबीन बेचने आये किसानों से चर्चा कर पूछा कि अनाज बेचने में किसी प्रकार की दिक्कत तो नहीं आ रही है। किसानों की प्रवेश पर्ची ऑनलाइन पंजीयन पर्ची आदि भी देखी और मंडी सचिव को निर्देश दिये कि किसानों का सोयाबीन सही तौल कर खरीदा जाये। मंडी परिसर में कई दिनों से खराब पड़े ट्रक को हटाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। अधिकारियों द्वारा तुरन्त कार्यवाही करते हुए पुलिस क्रेन से ट्रक को शीघ्र हटवाया गया।

कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने मंडी सचिव को श्री राजेश गोयल निर्देश दिये कि किसानों को उनके अनाज के तौल में किसी प्रकार की परेशानी न आये। उन्होंने एडीएम को निर्देश दिये कि वे खाद व्यवसायी एवं व्यापारियों की संयुक्त बैठक बुलायें। कलेक्टर ने कहा कि किसान, व्यापारी एवं व्यवसायी तीनों मंडी के लिये महत्वपूर्ण हैं। तीनों का समन्वय ठीक हो। व्यापारी एवं व्यवसायी किसानों के हित में काम करें। कलेक्टर ने मंडी परिसर स्थित हम्माल तुलावटी के विश्राम हॉल का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि मंडी कर्मचारी पूर्ण ईमानदारी से काम करें। किसी भी प्रकार की तकलीफ किसानों को न आये। समय-समय पर मंडी कर्मचारियों की बैठकें लेकर उनके कार्यों की मॉनीटरिंग की जाये। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप जीआर, एडीएम श्री जीएस डाबर, कृषि मंडी सचिव श्री राजेश गोयल, खाद्य नियंत्रक श्री मोहन मारू आदि अधिकारी उपस्थित थे।                

Leave a reply