top header advertisement
Home - उज्जैन << सी-विजिल एप से प्राप्त शिकायतों के निराकरण के लिये कंट्रोल रूम स्थापित

सी-विजिल एप से प्राप्त शिकायतों के निराकरण के लिये कंट्रोल रूम स्थापित


 

24x7 घंटे खुला रहेगा, संचालन हेतु 3 नोडल अधिकारी नियुक्त

    उज्जैन । विधानसभा निर्वाचन-2018 के तहत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सी-विजिल एप के माध्यम से प्राप्त शिकायतों को समय-सीमा में सम्बन्धित विधानसभा के आरओ, एसएसटी, एफएसटी से दर्ज कराने और उसका निराकरण करने के लिये जिला स्तर पर जिला निर्वाचन कार्यालय में कंट्रोल रूम का गठन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह द्वारा किया गया है। यह कंट्रोल रूम 24x7 खुला रहेगा। कंट्रोल रूम का सम्पर्क नम्बर 07342536109 है।

कंट्रोल रूम के प्रभावी संचालन के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने 3 नोडल अधिकारी नियुक्त किये हैं। आदेश के तहत सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक शाउमावि खेड़ाखजूरिया महिदपुर के प्राचार्य श्री अभिमन्यु व्यास (9425945698), दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजय गोयल (9827072320) और रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक जिला स्त्रोत समन्वय अधिकारी डीपीसी श्री पीएस सोलंकी (8770397464) को कंट्रोल रूम का प्रभारी बनाया गया है। कंट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतों की जांच के लिये प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिये 6-6 लोगों की टीम बनाई गई हैं, जोकि शिकायत मिलने पर मौके पर जाकर निरीक्षण करेंगी और अपनी रिपोर्ट आरओ को प्रस्तुत करेंगी।

 

Leave a reply