top header advertisement
Home - उज्जैन << तीन महीने से काम कर रहे अतिथि शिक्षक, अब तक नहीं मिला वेतन

तीन महीने से काम कर रहे अतिथि शिक्षक, अब तक नहीं मिला वेतन


उज्जैन @  उज्जैन सहित प्रदेश के अतिथि शिक्षक पिछले तीन महीनों से बगैर किसी पारिश्रमिक के शासकीय स्कूलों में काम कर रहे हैं। तीन महीने में एक बार भी इन्हें वेतन नहीं मिला है। प्रदेश के शासकीय स्कूलों में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से अगस्त के महीने में करवाई गई थी। साथ ही इन्हें वेतनवृद्धि का आश्वासन भी शिक्षा विभाग की ओर से मिला था लेकिन अब तक इन अतिथि शिक्षकों को एक बार भी वेतन नहीं मिल पाया है। जिससे अतिथि शिक्षकों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इधर जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि समग्र पोर्टल में इनकी एंट्री नहीं होने के कारण कोषालय में बिल नहीं लग पाए हैं। पोर्टल पर एंट्री आने के बाद ही पूरे प्रदेश में अतिथि शिक्षकों की वेतन की समस्या हल हो सकेगी।

Leave a reply