महाकाल-हरसिद्धि क्षेत्र की 24 दुकानों से पॉलीथिन जब्त
ujjain @ नगर निगम के अमले ने सोमवार को महाकाल-हरसिद्धि क्षेत्र की 50 दुकानों का जायजा लिया। इनमें 24 दुकानों से पॉलीथिन जब्त की गई। साथ ही संबंधित व्यवसायियों पर 13100 रुपए जुर्माना लगाया। कार्रवाई के लिए पहुंचे अमले ने पूजन सामग्री, खान-पान की दुकानों पर जांच की। व्यापारियों ने इसका विरोध भी किया लेकिन निगम अमले ने उनकी एक नहीं सुनी। स्वास्थ्य अधिकारी पुरुषोत्तम दुबे, महेंद्रसिंह पांडे की अगुवाई में यह कार्रवाई की गई। निगम ने महाकाल, गोपाल मंदिर और छत्रीचौक क्षेत्र को सात दिन में पॉलीथिन फ्री करने का दावा किया है। इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग का अमला इन क्षेत्रों में पॉलीथिन की खरीद-फरोख्त के साथ उपयोग पर नजर रख रहा है।
चार दिन में 161 किलो पॉलीथिन जब्त, 46100 रुपए जुर्माना
नगर निगम अमले ने महाकाल, हरसिद्धि, गोपाल मंदिर और छत्रीचौक क्षेत्र से चार दिन में 161 किलो पॉलीथिन जब्त की है। साथ ही संबंधित व्यवसायियों पर 46100 रुपए जुर्माना लगाया है। स्वास्थ्य अधिकारी दुबे के अनुसार पॉलीथिन जब्त करने की कार्रवाई सतत जारी रहेगी। उनका दावा है कि सात दिन में क्षेत्र में पॉलीथिन का उपयोग बंद हो जाएगा।