top header advertisement
Home - उज्जैन << अहिरवार समाज की मांग, समाज के प्रत्याशी को दें टिकिट

अहिरवार समाज की मांग, समाज के प्रत्याशी को दें टिकिट


जो पार्टी समाज को टिकट नही देगी उसका घोर विरोध करते हुए चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा

उज्जैन। विधानसभा चुनाव को लेकर अहिरवार समाज संघ की बैठक का आयोजन हुआ जिसमें उज्जैन संभाग के पदाधिकारियों ने कहा कि प्रत्येक चुनाव में अहिरवार (रविदास) समाज का राजनैतिक दल चाहे वह भारतीय जनता पार्टी हो या कांग्रेस, सभी पार्टी ने अनदेखा किया है। जबकि निःस्वार्थ भाव से हमारा समाज 90 प्रतिशत वोट भाजपा को करता है। उज्जैन लोक सभा में 8 विधानसभाओं में लगभग 16 लाख मतदाता है जिसमें किसी विधानसभा में 15 प्रतिशत तो किसी मे 10 प्रतिशत हैं। करीब 2 लाख 40 हजार समाज के मतदाता है जिसके 10 हजार वोट नही है वो चुनाव लड़ सकता है तो हम क्यों नहीं। इसलिये संगठन ने तय किया है कि जो पार्टी हमारे समाज को टिकट नही देगा उसका घोर विरोध करते हुए चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा।

अहिरवार समाज संघ म. प्र. के संभागीय महासचिव दुलेसिंह सूर्यवंशी एवं अखिल भारतीय अहिरवार (रविदास) समाज संघ सम्भागीय महासचिव राहुल गुजराती ने कहा कि घट्टिया विधानसभा से अहिरवार समाज संघ के संभागीय अध्यक्ष शंकरलाल अहिरवार को टिकिट दिये जाने की मांग करते हुए कहा कि वे भाजपा समर्थक हैं तथा पार्टी के कई पदों पर रहते हुए संगठन में बर्षाे से सेवा दे रहे हैं। वर्तमान में घट्टिया विधानसभा से बलाई (कबीरदास) समुदाय से विधायक हैं जिसकी संख्या मात्र 20, 22 हजार है जबकि रविदास समाज के इस विधानसभा में 30 से 40 हजार मतदाता निवास करता है। उसके बाद भी 1977 में गंगाराम परमार बलाई समाज से पहली बार चुनाव लड़े थे बैरवा समाज रामेश्वर अखंड 2 बार, प्रभुलाल जाटवा 1 बार चुनाव लड़े हैं तब से आज तक राष्ट्रीय पार्टीयों भाजपा या कांग्रेस द्वारा अहिरवार समाज को मौका नही दिया गया है। हमारे समाज के राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व व स्थानीय नेतृत्व ने यह निर्णय लिया है कि जो पार्टी रविदास समाज को मौका देगी पूरा समाज उनके साथ एक तरफा मतदान करवायेगा। शंकरलाल अहिरवार चुनाव लडने कि पूरी तैयारी कर चुके हैं, विधानसभा के चारों मण्डल के हर कार्यकर्ता समाजजन का पूरा समर्थन मिल रहा है व वरिष्ठ पदाधिकारीगण भी साथ दे रहे है लेकिन अभी पार्टी का कोई रुझान समझ मे नही पड़ता है। अहिरवार रविदास समाज के कद्दावर नेता हैं जो हर हाल में चुनाव जितने वाले हैं। घट्टिया विधानसभा के हर नौजवान युवा एवं वृहद कार्यकर्ताओं की पहली पसंद अहिरवार बन चुके हैं हमारा समाज पूरा तन मन धन से शंकरलाल अहिरवारजी के साथ है। पिछले कई चुनाव में जिसके 4, 5 हजार वोट नहीं है उस समाज को 2 से 3 बार प्रत्याशी बनाया गया है। साथ ही चेतावनी दी कि जो पार्टी समाज के प्रत्याशी को टिकिट नहीं देगी उसका खुलकर चुनाव में बहिष्कार किया जाएगा व आने वाले लोकसभा चुनाव में हमारा प्रत्याशी उतारकर व सब मिलकर सांसद बनाएंगे व संगठन व समाज हित मे काम करेंगे व अन्य दलों को यह एहसास करवा देंगे कि जो रविदास समाज का अहित करेगा उसको सत्ता से वंचित करने का पूरा प्रयास सर्व रविदास समाज पूरे धन बल के साथ करेगा।

Leave a reply