व्यक्ति विशेष को महत्व न देते हुए पार्टी हित में कार्य करने की घोषणा
शहर कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के सम्मेलन में एकजुट होकर पार्टी प्रत्याशी को जिताने में जी-तोड़ मेहनत करने का लिया संकल्प
उज्जैन। जिला शहर कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों का सम्मेलन विधानसभा 2018 को लेकर 22 अक्टूबर को शहर कांग्रेस कार्यालय पर प्रातः 11 बजे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय समन्वयक एवं म.प्र. कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग के प्रभारी सत्यनारायण मंगरोरा के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
शहर कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विक्रमसिंह पटेल एवं देवव्रत यादव के अनुसार सम्मेलन का शुभारंभ स्व. राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलन कर हुआ। कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष अरूण रोचवानी व सेवादल कार्यकर्ताओं ने वंदे मातरम गीत गाया। स्वागत भाषण विक्रमसिंह पटेल ने दिया। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के बैनर तले प्रत्याशी को हरसंभव विजयी दिलाने हेतु एकजुट होकर कार्य करने की घोषणा की। अतिथियों में वरिष्ठ नेता मनोहर बैरागी, राजेन्द्र भारती, महेश सोनी, रामलाल मालवीय, कमल पटेल, जयसिंह दरबार, अंजू जाटवा, रामेश्वर पटेल, योगेश शर्मा, प्रेमसिंह यादव, रवि भदौरिया, नारायणसिंह भाटिया, माया त्रिवेदी, हरिओम चावला आदि मौजूद थे। सम्मेलन लगभग 2 घंटे चला। जिसमें मुख्य रूप से अर्पित यादव, अंतरसिंह पटेल, आत्माराम पटेल, सज्जनसिंह पटेल, जीवनसिंह पटेल, करणसिंह पटेल, संजय आंजना, बहादुरसिंह चकरावदा, मुकेश यादव, गोपाल यादव, अशोक उदयवाल, मुजीब सुपारी, सुमन तिवारी, गीता यादव, सुनीता यादव, सुंदरलाल मालवीय, सुनील कछवाय, दीपक मेहरे, कैलाश बिसेन, लालचंद भारती आदि मौजूद थे।