top header advertisement
Home - उज्जैन << दलाल ने पहले सौदा करवाया, फिर धोखे से खुद बन बैठा जमीन का मालिक

दलाल ने पहले सौदा करवाया, फिर धोखे से खुद बन बैठा जमीन का मालिक



नकली रसीद कट्टे छपवाकर जमीन के सौदे भी कर दिये-पीड़ित ने कलेक्टर, एसपी के नाम आवेदन देकर की न्याय की गुहार
उज्जैन। दलाल ने पहले करीब सवा करोड़ की जमीन का सौदा कराया, फिर खुद खरीदार के साथ पार्टनर हो गया और बाद में उसके कागज चुराकर पॉवर अटर्नी के बल पर अपने नाम बाले-बाले जमीन करवा ली और नकली रसीद कट्टे छपवाकर जमीन के सौदे भी करने लगा। अब पीड़ित ने कलेक्टर, एसपी के समक्ष आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है तथा दलाल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के साथ उसकी राशि दिलवाये जाने की मांग की है। 
आगर रोड़ निवासी कृष्णकांत वैष्णव पिता रामदास वैष्णव ने कलेक्टर एवं एसपी को की शिकायत में कहा कि मैने नीमनवासा में 8 बीघा जमीन का सौदा 1 करोड़ इक्कीस लाख में किया था। उक्त भूमि में दलाल की भूमिका निभाने वाले रामसिंह पिता भुवानजी निवासी महाशक्तिनगर ने कुछ समय बाद मेरे साथ पार्टनरशिप कर ली। रामसिंह ने मेरे वाहन से उक्त भूमि के कागजात चुरा लिये तथा पॉवर ऑफ अटर्नी एवं अन्य जरूरी कागजात एवं अनुबंध पावती आदि गायब कर उक्त भूमि की रजिस्ट्री अपने नाम से करवा ली। वहीं धोखे से एक फर्जी रसीद कट्टा भी छपवा लिया व सारे भूखंडों की राशि स्वयं लेकर फर्जी रसीद देता था और विश्वास दिलाता रहा कि मेरे पास राशि नहीं आरही है थोड़े समय बाद आपको पूरी राशि लौटा दूंगा। जब इसकी जानकारी लगी तो बैरागी ने दस्तावेजों के गुम हो जाने की रिपोर्ट माधवनगर थाने में करवाई लेकिन कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई इसके पश्चात माधवनगर थाने में ही फर्जी रजिस्ट्री करवाने की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई लेकिन तब भी कार्यवाही नहीं हुई तो रामसिंह के हौंसले बुलंद होते गये। वैष्णव ने बताया कि रामसिंह खुद को हरिजन और भाजपा का नेता होने की धमकी देकर कहता रहा कि पुलिस-प्रशासन भी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता। पैसो की मांग को लेकर जब रामसिंह के कार्यालय जाने लगा तो धमकी दी कि बार-बार ऑफिस आओगे तो तुम पर महिला कर्मचारी से छेड़छाड़ के आरोप लगवाकर जेल में बंद करवा दूंगा। वैष्णव ने बताया कि रामसिंह द्वारा ऐसे कई फर्जी कॉलोनियां काटकर अन्य लोगों के साथ भी फर्जी रसीद के माध्यम से धोखाधड़ी की है तथा कई लोगों की राशि हड़पकर ऐश की जिंदगी जी रहा है। 
कई सरकारी जमीनों पर किये कब्जे
कृष्णकांत वैष्णव ने आरोप लगाया कि रामसिंह ने कई सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है तथा मालनवासा में शासकीय जमीन बेच दी व 13 बीघा जमीन पर सीलिंग की खरीद कर अवैध कॉलोनी काट रहा है। इस तरह ऐसे कई अवैध कॉलोनियों पर कब्जा कर रखा है जिसकी निष्पक्ष जांच होना अति आवश्यक है। 
तनाव में आ चुका हृदयघात
कलेक्टर एवं एसपी को आवेदन देकर वैष्णव ने मांग की कि रामसिंह से 67 लाख रूपये की राशि वापस दिलाकर न्याय करें अन्यथा मुझे मजबूर होकर प्रशासन के समक्ष गलत कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ेगा। वैष्णव ने बताया कि तनाव के चलते मुझे एक बार हृदयघात हो चुका है, यदि मुझे कुछ भी होता है तो समस्त जवाबदेही रामसिंह की होगी। 

Leave a reply