एक दीपक उनका भी रखना अपनी पूजा की थाली में, जिनका जीवन बीत गया वतन की रखवाली में
उज्जैन। एक दीपक उनका भी रखना अपनी पूजन की थाली में, जिनका जीवन बीत गया वतन की रखवाली में.. जिनमें अकेले चलने के हौंसले होते हैं उनके पीछे एक दिन काफिले होते हैं।
वीर जवानों की शान में उक्त पंक्तियां शहीद पार्क स्थित अभिव्यक्ति मंच से गूंजी। संयोजक राजेश अग्रवाल के अनुसार सर्वप्रथम पुलिस शहीद दिवस पर देशभर में शहीद हुए जवानों को नमन किया गया। तत्पश्चात परंपरानुसार अमर क्रांतिकारियों एवं सेना के जवानों को पुष्पांजलि अर्पित कर स्मरण किया गया। तत्पश्चात नृत्य, गायन, कविता, चित्रकला आदि विधाओं में बच्चों ने अपनी प्रतिभा मंच से बिखेरी। प्रदीप गौहर, रोशनी भार्गव, सौम्या मतिन्द्र, आराध्या द्विवेदी, तनिष्क नागर, कशिश जैन, शैली पांचाल, गार्गी परमार आदि ने मंच से अपनी प्रस्तुतियां दी।