मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत 'वोटाथान' 26 अक्टूबर को
उज्जैन। मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत शहर में 26 अक्टूबर शुक्रवार को मैराथन दौड़ 'वोटाथॉन' आयोजित की जाएगी। स्वीप के नोडल अधिकारी श्री संदीप जीआर ने यह जानकारी दी कि मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से 26 अक्टूबर शुक्रवार को प्रातः 7 बजे कोठी पैलेस से मैराथन दौड़ आयोजित की जाएगी। इसमें बड़ी संख्या में शहरवासी शामिल होंगे। इस मैराथन दौड़ में सभी आयु वर्ग के लोग शामिल होंगे। इसमें ऐसे मतदाता भी दौड़ेंगे, जो इस बार पहली बार अपने मत का उपयोग करेंगे। इसके साथ ही 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं भी मैराथन दौड़ में भाग लेंगे जो कि जल्दी ही 18 वर्ष के होंगे। मैराथन दौड़ के माध्यम से जनता को मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश दिया जाएगा। यह दौड़ कोठी पैलेस से प्रारंभ होकर तीन बत्ती चौराहा, टावर चौक होती हुई शहीद पार्क पर समाप्त होगी।