top header advertisement
Home - उज्जैन << राष्ट्रीय चिंतन सभा में हुआ महिला एवं युवा बैरवा क्रांति सेना का गठन

राष्ट्रीय चिंतन सभा में हुआ महिला एवं युवा बैरवा क्रांति सेना का गठन


 

उज्जैन। अखिल भारतीय संयुक्त बैरवा महासभा द्वारा आयोजित दो दिवसीय बैरवा समाज की राष्ट्रीय चिंतन सभा का समापन रविवार को हुआ। समापन अवसर पर महिला एवं युवा बैरवा क्रांति सेना का गठन हुआ जिसमें सम्मान स्वरूप महिलाओं को तलवार भेंट की गई। सभा में मध्यप्रदेश के अलावा राजस्थान, हरियाणा, गुजरात सहित देशभर से बैरवा समाजजन शामिल हुए। 

मीडिया प्रभारी कमलेश जाटवा एवं अमृत बैंडवाल के अनुसार संत बालीनाथ शिक्षण द्वारा संचालित भारती स्कूल इंदिरानगर में आयोजित चिंतन सभा की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत बालीनाथ सरस्वती (लालचंद गोमे) ने की। चिंतन सभा में बैरवा समाज को एकजुट करने के साथ उसकी समस्याओं पर विचार कर उनका निराकरण भी किया गया। साथ ही सदस्यता अभियान चलाये जाने पर विचार हुआ। वहीं समापन अवसर पर चिंतन सभा में बैरवा समाज ने क्या खोया क्या पाया, बैरवा समाज की दशा दिशा पर चर्चा एवं सुझाव के साथ सभी संगठनों को एक मंच पर लाने के लिए चर्चा प्रस्ताव लाए गए। सभा को बाबूलाल गोमे भोपाल, राष्ट्रीय महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष संगीता धवन, प्रांतीय कार्यवाहक अध्यक्ष मदनलाल जाटवा, महिला प्रकोष्ठ प्रांतीय अध्यक्ष शीतल बड़गोत्या, प्रांतीय महामंत्री बाबूलाल बड़ोदिया, युवा संभागीय अध्यक्ष महेश मरमट, महिला प्रकोष्ठ सचिव पायल जाटवा, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष प्रियंका वाडिया ने संबोधित किया।

Leave a reply