अभा कुश्ती एवं जीतकुनेदो प्रतियोगिता आज से, देशभर के 10 क्षेत्र के 40 प्रांतों से 450 खिलाड़ी करेंगे सहभागिता
उज्जैन। विद्या भारती द्वारा अखिल भारतीय कुश्ती एवं जीतकुनेदो प्रतियोगिता समारोह 2018 का आयोजन 22 से 25 अक्टूबर तक सरस्वती विद्या मंदिर उ.मा.वि. महाकालपुरम् में होगा। जिसमें 450 प्रतिभागी सहभागिता करेंगे।
प्रतियोगिता में अंडर 14, अंडर 17 एवं अंडर 19 बालक-बालिका के वजन अनुसार कुश्ती प्रतियोगिता होगी। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय कुश्ती कोच कृपाशंकर पटेल तथा अध्यक्ष मुलायमसिंह ठाकुर होंगे। विशेष रूप से खेल के प्रांत प्रमुख कैलाश धनगर, सरस्वती विद्या मंदिर महाकापूरम के सचिव अशोक दिसावल उपस्थित रहेंगे। प्रतियोगिता में देश के 10 क्षेत्र के 40 प्रान्तों से खिलाड़ी सहभागिता करेंगे।