एट्रोसिटी एक्ट : उज्जैन में फिर बड़े आयोजन की तैयारी
Ujjain @ वर्तमान आरक्षण व्यवस्था और एट्रोसिटी एक्ट के विरोध में समान विचार रखने वाले संगठनों में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर समन्वय बनाने। एट्रोसिटी एक्ट के विरोध को लेकर उज्जैन में बड़े आयोजन की संभावना के लिए अखंड भारत मिशन के अंतर्गत आरक्षण विरोधी संगठन के प्रमुख व्यक्तियों की बैठक का आयोजन किया गया।
एट्रोसिटी एक्ट के विरोध को लेकर करणी सेना के बड़े प्रदर्शन और ब्राह्मण समाज के महाकुंभ में एक्ट के विरोध में ब्राह्मणजनों के मुखर स्वर के बाद उज्जैन में पुन: एक बार बड़े आयोजन की तैयारी चल रहीं है। एक्ट के विरोध में 30. 31 अक्टूबर या 1 नवंबर को आयोजन संभावित है। इसमें एट्रोसिटी एक्ट के विरोधी आन्दोलन के मार्गदर्शक/संरक्षक, कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर के शामिल होने की पूरी उम्मीद है। इसी क्रम में शनिवार को गंगा गार्डन नृसिंह घाट पर अखंड भारत मिशन द्वारा आरक्षण विरोधी संगठन के प्रमुख व्यक्तियों, पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। इसमें देवकीनंदन ठाकुर के छोटे भाई एवं अखंड भारत मिशन के सचिव अभियान प्रभारी पं. विजय शर्मा ने सभी से खुलकर चर्चाकर विधानसभ चुनाव में एक मंच पर आकर सक्रियता के लिए समन्वय से कार्य करने का आह्वान किया। इसके अलावा एट्रोसिटी एक्ट के विरोध में प्रस्तावित कार्यक्रम के संबंध में चर्चा। इसमें बताया कि अक्टूबर माह के अंत मे एक बड़े कार्यक्रम की योजना बनी है। इसमें देवकीनंदन ठाकुर उपस्थित रहेंगें।