मिलेगा सबसे सस्ता नमकीन और मिठाई, इस समाज ने की अनूठी पहल
Ujjain @ दीपावली पर समाजजनों को गुणवत्ता पूर्ण मिठाई और नमकीन वाजिब दाम पर उपलब्ध कराने के लिए श्वेताम्बर जैन छोटे ओसवाल समाज द्वारा अनूठी पहल की गई है। इसके लिए मांग अनुसार बुकिंग के आधार पर सामग्री प्रदान की जाएगी।
दीपावली पर मिठाई और नमकीन का अपना अलग ही महत्व @ दीपावली पर मिठाई और नमकीन का अपना अलग ही महत्व है। प्रभु महावीर के मोक्ष कल्याणक, दीपावली के अवसर पर जैन समाजजनों को लागत मूल्य/उचित दाम पर शुद्ध और गुणवत्ता पूर्ण मिठाई और नमकीन तैयार कर बेचन का निर्णय लिया है। श्वेताम्बर जैन छोटे ओसवाल समाज द्वारा पर कुशल कारीगरों द्वारा शुद्ध देशी घी की मिठाइयां तथा शुद्ध मूंगफली के तेल में निर्मित नमकीन समाजजनों को लागत पर उपलब्ध करा रहे हैं।
800 से अधिक घर है @ समाज के अध्यक्ष संजय जैन खलीवाला, व्यवस्थापक सुभाष कोठारी और समाज के प्रकाश नाहर के अनुसार मिठाई और नमकीन खरीदने के इच्छुक समाजजन 31 अक्टूबर को तय स्थान पर बुकिंग कर टोकन प्राप्त कर सकते हैं। मिठाई और नमकीन 5 और 6 नवंबर को समाज द्वारा निर्धारित स्थान पर बुकिंग अनुसार उपलब्ध कराया जाएगा। उज्जैन शहर में श्वेताम्बर जैन छोटे साजन ओसवाल समाज के 800 से अधिक घर हैं। समाज का प्रयास है कि सभी घरों में दीपावली पर शुद्धता, गुणवत्ता वाली मिठाई और नमकीन उपलब्ध कराया जाएं।
पांच-पांच आयटम @ दीपावली के लिए समाज ने 5 मिठाई और 5 नमकीन समाजजनों को विक्रय करने का फैसला किया है। इसमें मिठाई में बूंदी लड्डू, नुक्ती, बेसन चक्की, मक्खन बड़ा, मगज लड्डू हैं। नमकीन में सेंव, पपड़ी, बूंदी (मुरमुरी), चना दाल, चिवड़ा है। इसमें मिठाई के आयटम की कीमत 200 रु. प्रतिकिलो और नमकीन 150 रु. प्रतिकिलो है। समाजजन प्रकाश नाहर खाराकुआं, सुभाष कोठारी नमकमंडी, रितेश मिर्ची वाला दौलतगंज और सुशील जैन 94, संत नगर इंदौर रोड से संपर्क कर 31 अक्टूबर तक उपरोक्त वस्तु की मात्रा के अनुसार मूल्य राशि जमा कर रसीद (टोकन) प्राप्त कर सकते हैं। टोकन के आधार पर 5 व 6 नवंबर धर्मशाला बुधवारिया से सामग्री प्रदान की जाएगी।