अमृतसर हादसे से सबक ले उज्जैन जिला प्रशासन
उज्जैन। रावण दहन के दौरान अमृतसर में ट्रेन की चपेट में आने से मृत हुए लोगों को श्रध्दांजलि देते हुए भाजपा के संस्कृति एवं कला प्रकोष्ठ ने इस हादसे से सबक लेने का अनुरोध उज्जैन जिला प्रशासन से भी किया है।
भाजपा के संस्कृति एवं कला प्रकोष्ठ के नगर सहसंयोजक मंगेश श्रीवास्तव ने कहा कि नदी पर रावण दहन होने के दौरान भी हादसे का भय बना रहता है। यहां भी नदी किनारे खड़े होकर तथा बड़े पुल से लोग रावण दहन देखते हैं जहां आमजनों की जान को खतरा रहता है। श्रीवास्तव ने मांग की कि आने वाले समय में नदी तट पर होने वाले रावण दहन का स्थान कहीं और रखें अन्यथा बड़े पुल पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। साथ ही ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी जो मोबाईल पर बातें करते हैं और अपनी ड्यूटी सही ढंग से नहीं करते उन्हें भी समझाने की आवश्यकता है। मंगेश श्रीवास्तव के साथ ही अनिल धर्मे, मुकेश यादव आदि ने मृतकों को श्रध्दांजलि अर्पित करते हुए बाबा महाकाल से उनकी आत्मा को शांति देने की प्रार्थना की।